गंवई प्रतिभा को बड़ा मंच देने के लिए यूपी में होगा पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव, बोले खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी

प्रदेश के खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि यूपी में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 02:36 PM (IST)
गंवई प्रतिभा को बड़ा मंच देने के लिए यूपी में होगा पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव, बोले खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी
गंवई प्रतिभा को बड़ा मंच देने के लिए यूपी में होगा पांच दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव, बोले खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी

बलिया, जेएनएन। प्रदेश के खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि यूपी में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन होगा। आगामी 12 जनवरी से पांच दिवसीय होने वाला यह महोत्सव 16 जनवरी तक चलेगा। वे रविवार को बिल्थरारोड सिंचाई विभाग डाकबंगला में पत्रकारों से वार्ता के दौरान बोल रहे थे। बताया कि युवा महोत्सव में प्रदेशभर से चयनित दस हजार युवा प्रतिभाग करेंगे। दावा किया कि आजादी के बाद यूपी में यह सबसे बड़ा युवा महोत्सव होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही बताया कि यूपी में खेल सुविधाओं के विस्तार पर भी गंभीरता से कार्य हो रहा है। युवक मंगल दल के माध्यम से ग्रामस्तर पर खेल उपकरण मुहैया कराया जाएगा। प्रदेश में खेल के विकास के लिए खेलकूद विभाग को पंचायती राज विभाग से जोड़ दिया गया है। ग्रामीण स्तर पर इनडोर स्टेडियम व खेल के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। साथ ही कहा कि यूपी में भी जल्द ही राष्ट्रीय खेल नीति अपनाई जायेगा। मंत्री से बिल्थरारोड विधायक धनंजय कनौजिया, नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने भी क्षेत्रीय मामलों पर वार्ता किया और क्षेत्र के मुद्दों को गंभीरता से रखा।

chat bot
आपका साथी