वाराणसी में शरारती तत्वों ने लगाई खलिहान में आग, गेंहू के सौ से अधिक बोझ जलकर खाक

वाराणसी में शरारती तत्वों ने लगाई खलिहान में आग गेंहू के सौ से अधिक बोझ जलकर खाक।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 11 Apr 2020 11:21 AM (IST) Updated:Sat, 11 Apr 2020 11:21 AM (IST)
वाराणसी में शरारती तत्वों ने लगाई खलिहान में आग, गेंहू के सौ से अधिक बोझ जलकर खाक
वाराणसी में शरारती तत्वों ने लगाई खलिहान में आग, गेंहू के सौ से अधिक बोझ जलकर खाक

वाराणसी, जेएनएन। लोहता थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में कटाई के बाद एक जगह एकत्र रखे गेहूं के बोझ को भोर में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी।

आग लगने से लालचंद राजभर की कई कुंतल गेंहू जलकर खाक हो गयी। लालचंद राजभर ने बताया कि सवा दो बीघा जमीन की गेंहू काटकर एक जगह 165 बोझ बनाकर रखा गया था भोर में लगभग 3 बजे किसी ने गेहूं के बोझ में आग लगा दी जिसके कारण गेहूं के बोझ से निकलने वाले लगभग 12 कुंतल गेहूं जलकर खाक हो गए। जिसकी कीमत लगभग 25 से 30 हजार है।

गेंहू को जलते देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप ले लिया था। लोहता पुलिस को सूचना दिया लोहता पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया।

फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने आग पर आधे घंटे में काबू पाया। लालचंद राजभर के पुत्र ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि इस समय लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में खेती ही सहारा था। बताया की उनका परिवार खेती पर ही आश्रित है। सवा दो बीघा गेहूं जल जाने से अब उनके परिवार का जीवन यापन कर पाना एक बहुत बड़ी चुनौती होगी।

chat bot
आपका साथी