बिजली घर पर आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, रात 2.10 बजे की घटना के बाद सुबह नौ बजे आपूर्ति बहाल

लगातार दो दिन हुई बारिश के बाद शुक्रवार की दोपहर तक स्थिति तो सामान्य हो गई लेकिन देर रात नमी बढऩे से फिर से बारिश एवं ओलाबृष्टि शुरू होने लगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 10:20 AM (IST)
बिजली घर पर आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, रात 2.10 बजे की घटना के बाद सुबह नौ बजे आपूर्ति बहाल
बिजली घर पर आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, रात 2.10 बजे की घटना के बाद सुबह नौ बजे आपूर्ति बहाल

वाराणसी, जेएनएन। लगातार दो दिन हुई बारिश के बाद शुक्रवार की दोपहर तक स्थिति तो सामान्य हो गई, लेकिन देर रात नमी बढऩे से फिर से बारिश एवं ओलाबृष्टि शुरू होने लगी। इस बीच 2.10 बजे पांडेयपुर स्थित 33 केवी बिजली घर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में आ लग गई। तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। किसी तरह आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन इलाके की बत्ती गुल हो गई। किसी तरह सुबह नौ बजे आपूर्ति सामान्य हो पाई। 

देर रात में आकाशीय बिजली 33 हजार की एचटी बूसिंग पर गिरी। इससे बूसिंग टूट गई और आकाशीय बिजली का संपर्क सीधे ट्रांसफार्मर के तेल से हो गया। इससे ट्रांसफार्मर में आग भी लग गई। कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और उपकेंद्र पर मौजूद संसाधनों से आग बुझाने लगे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जबतक पहुंची इससे पहले कर्मचारियों ने अनी सुझबुझ से आग पर काबू पा लिया था।

नगरीय विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने बताया कि कर्मचारियों की तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया। ट्रांसफार्मर का मरम्मत करने के बाद टेस्टिंग के लिए लगा दिया गया है। हालांकि इस पर अभी लोड नहीं डाला गया है। वैसे दूसरे फीडर से क्षेत्र की आपूर्ति सुबह छह बजे ही शुरू कर दी गई। इसके साथ ही सुबह नौ बजे आपूर्ति सामान्य कर दी गई। हालांकि जले ट्रांसफार्मर को लोड लेना अभी बाकी है। 

chat bot
आपका साथी