BHU विवादः अधिकारियों पर गिरी गाज, 1000 छात्रों पर FIR दर्ज

गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के कमिश्नर से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी।

By Amal ChowdhuryEdited By: Publish:Mon, 25 Sep 2017 11:11 AM (IST) Updated:Tue, 26 Sep 2017 08:17 AM (IST)
BHU विवादः अधिकारियों पर गिरी गाज, 1000 छात्रों पर FIR दर्ज
BHU विवादः अधिकारियों पर गिरी गाज, 1000 छात्रों पर FIR दर्ज

वाराणसी (जेएनएन)। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में अधिकारियों को हटाए जाने के बाद अब प्रदर्शन कर रहे छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीएचयू के एक हजार छात्रों पर केस दर्ज किया गया है।

इससे पहले रिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरके भारद्वाज ने पुलिस क्षेत्राधिकारी भेलूपुर निमेष कटियार व लंका थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को पद से हटा दिया था। थाना प्रभारी लाइन हाजिर किए गए जबकि सीआो का पटल विभाग बदलकर उन्हें एकाउंट सेक्शन से संबद्ध किया गया।

यह भी पढ़ें: BHU में हुए लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई, अधिकारियों पर गिरी गाज

गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के कमिश्नर से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में छात्रा को वाट्सएप से भेजा ब्लू व्हेल टास्क

chat bot
आपका साथी