मुख्तार अंसारी की पत्नी व दोनों बेटों समेत बारह पर गाजीपुर शहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज

विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसां उनके दोनों बेटे अब्बास व उमर अंसारी सहित 12 लोगों के खिलाफ गाजीपुर प्रशासन ने एफआइआर दर्ज कराई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 12:53 AM (IST)
मुख्तार अंसारी की पत्नी व दोनों बेटों समेत बारह पर गाजीपुर शहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज
मुख्तार अंसारी की पत्नी व दोनों बेटों समेत बारह पर गाजीपुर शहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज

गाजीपुर, जेएनएन। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसां, उनके दोनों बेटे अब्बास व उमर अंसारी सहित 12 लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन ने नगर के महुआबाग स्थित गजल होटल की जमीन की जांच में अनियमितता मिलने पर एफआइआर दर्ज कराई है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि बंजर भूमि की बिना किसी अधिकार के ही खरीद व बिक्री की गई है। इसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार मौजा मुहम्मदपट्टी के राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 98 व 99 बंजर की भूमि है। बावजूद इसके रवींद्र नाथ पुत्र राम कुमार राय व श्रीकांत पुत्र काशीनाथ उपाध्याय व नंदलाल पुत्र देवनाथ द्वारा बिना किसी विधिक अधिकार व स्वामित्व के ही उक्त भूमि को 29 अप्रैल 2005 को मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास व उमर अंसारी व एवं पत्नी अफसा अंसारी को बेच दिया गया। इसी के साथ उक्त गाटा संख्या की दूसरी भूमि पर नाम दर्ज न होने के बावजूद बिना किसी विधिक अधिकार व स्वामित्व के ही उसे सैयद कैसर हुसैन, जफर अब्बास व सैयद सादिक हुसैन द्वारा 23 सितम्बर 2005 को अफसा अंसारी को विक्रय कर दिया गया। इसका 30 जून 2005 को नामांतरण भी अवैध ढंग से करा लिया गया। इसी प्रकार गाटा संख्या 100 खावा की भूमि है, जिस पर चंद्रसेन विश्वकर्मा पुत्र द्वारा विधि विरूद्ध ढंग से 29 अगस्त 2000 को अब्बास अंसारी एवं पुन: इसी दिन ही इसी गाटा संख्या के दूसरी भूमि को उमर अंसारी को बेच दिया गया। जब कि उक्त दोनों विक्रय विलेख विधि विरूद्ध एवं शून्य थे, फिर भी उक्त क्रेतागण द्वारा नगर पालिका के असेसमेन्ट पंजिका में अपना नाम दर्ज करा लिया गया। जांच में यह तमाम अनियमितता मिलने पर जिला प्रशासन ने रविवार को नगर कोतवाली में मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी और दोनों बेटे अब्बास व उमर बंसारी सहित रवींद्र नाथ शर्मा, श्रीकांत, नंदलाल, सय्यद कैसर हुसैन, जफर अब्बास, सैयद सादिक हुसैन, शिवनाथ सिंह, चंद्रसेन विश्वकर्मा, एवं मोतीलाल के खिलाफ 420, 423, 465, 467, 468, 471, 474, 477ए, 120बी के तहत एफआइआर दर्ज करायी है।

chat bot
आपका साथी