गाजीपुर जिले में मकान की रंगाई कर रहे पिता-पुत्र की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत Gazipur news

मुहम्मदाबाद नगर स्थित ब्लाक रोड पर एचटी लाइन की चपेट में आकर कोटियां मुहल्ले के मुहर्रम नट (45) व पुत्र सगीर उर्फ वीरू (19) की मौत हो गयी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 02:57 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 04:16 PM (IST)
गाजीपुर जिले में मकान की रंगाई कर रहे पिता-पुत्र की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत Gazipur news
गाजीपुर जिले में मकान की रंगाई कर रहे पिता-पुत्र की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत Gazipur news

गाजीपुर, जेएनएन। मुहम्मदाबाद नगर के ब्लाक रोड स्थित मकान की रंगाई के दौरान रविवार को अपराह्न एचटी लाइन के करंट की चपेट में आने से कोटियां गांव के मजदूर मुहर्रम नट (50) व पुत्र सगीर उर्फ वीरू (18) की बुरी तरह से झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। पिता पुत्र की मौत की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर कोतवाली ले गए। जहां से पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

नगर के ब्लाक रोड स्थित अहिरौली गांव के होम्योपैथिक चिकित्सक डा.श्रीभगवान राय का मकान है। जिसकी रंगाई का कार्य इन दिनों चल रहा था। मकान के तीसरे मंजिल पर गलियारा में कोटियां गांव के मुहर्रम व उनका पुत्र सगीर उर्फ वीरू रंगाई का कार्य कर रहे थे। लोहे की सीढ़ी लगाकर रंगाई करने के दौरान अचानक अंसतुलित होकर सीढ़ी बगल से गुजर रहे एचटी लाइन से छू गयी। सीढ़ी में उतरे करंट की चपेट में आने से पिता पुत्र बुरी तरह से झुलस गये। उन्हें बचने का भी मौका नहीं मिला और वह मौके पर ही दम तोड़ दिए। जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि अभी किसी तरह की तहरीर उन्हें नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्‍यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी