सच के साथी-हेल्थ फैक्ट चेक : विश्वास न्यूज के जरिए कोरोना वायरस से जुड़ी फेक न्यूज की हुई पड़ताल

विश्वास न्यूज की ओर से आज शनिवार की सुबह परेड कोठी स्थित होटल प्लाजा इन में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 11:45 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 11:45 AM (IST)
सच के साथी-हेल्थ फैक्ट चेक : विश्वास न्यूज के जरिए कोरोना वायरस से जुड़ी फेक न्यूज की हुई पड़ताल
सच के साथी-हेल्थ फैक्ट चेक : विश्वास न्यूज के जरिए कोरोना वायरस से जुड़ी फेक न्यूज की हुई पड़ताल

वाराणसी, जेएनएन। चीन के वुहान शहर से शुरु हुए कोरोना वायरस और इससे जुड़ी अफवाहों ने आम लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रखा है। इन अफवाहों को पहचानने के लिए विश्वास न्यूज की ओर से आज शनिवार की सुबह परेड कोठी स्थित होटल प्लाजा इन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जहां झूठी खबरों को पहचानने के लिए ऑनलाइन टूल्स की जानकारी दी गई वहीं प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए जाएंगे। 

कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहों के खिलाफ विश्वास न्यूज की ओर से 'सच के साथी-हेल्थ फैक्ट चेक' अभियान देश के छह शहरों में शुरू किया गया था। 20 फरवरी को इसकी शुरुआत नई दिल्ली से हुई थी। वहीं भोपाल, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना के बाद 29 फरवरी को बनारस में अभियान का अंतिम पड़ाव है। फेसबुक के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में जागरण न्यू मीडिया आैर विश्वास न्यूज के एडीटर-इन-चीफ राजेश उपाध्याय के साथ प्रशिक्षित फैक्ट चेकर आशीष महर्षि ने प्रतिभागियों को कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानियां और उससे जुड़ी अफवाहों का निवारण करने के साथ ही झूठी खबरों की पहचान करने के लिए ऑनलाइन टूल्स की जानकारी दी। कार्यशाला में शामिल होने के लिए विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर काफी प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया था। 

दो सत्रों में प्रशिक्षण

कार्यशाला दो चरणों में आयोजित की गई है। सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक युवाओं के लिए और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी