बलिया में सोडियम लाइट से लीक हुई गैस, दो दर्जन युवकों की आंखों में आई दिक्कत

मनियर थाना क्षेत्र के धसका गांव में सरस्वती पूजा के दौरान बज रहे डीजे में लगे सोडियम लाइट से निकली गैस की चपेट में आने से करीब दो दर्जन बच्चे व युवकों की आंखों में दिक्कत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 03:47 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 03:47 PM (IST)
बलिया में सोडियम लाइट से लीक हुई गैस, दो दर्जन युवकों की आंखों में आई दिक्कत
बलिया में सोडियम लाइट से लीक हुई गैस, दो दर्जन युवकों की आंखों में आई दिक्कत

बलिया, जेएनएन। मनियर थाना क्षेत्र के धसका गांव में रविवार की रात सरस्वती पूजा के दौरान बज रहे डीजे में लगे सोडियम लाइट से निकली गैस की चपेट में आने से करीब दो दर्जन बच्चे व युवकों की आंखों में दिक्कत हो गई। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। इससे गांव में हड़कंप मच गया।

बसंत पंचमी के अवसर पर गांव की पूजा कमेटी ने सरस्वती पूजा का कार्यक्रम रखा गया था। रात को डीजे पर जल रहे सोडियम लाइट पर डांस का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान आधी रात को अचानक लीक हुए सोडियम लाइट से गैस निकलने लगी। जब तक कोई समझ पाता तब तक जितेन्द्र (18), सोनू (16), ईश्वर (18), संजीव (17), बृजेश (19), ओंकार (16), विशाल (17), सतीश (15), अवधेश (19), धीरेन्द्र (13), सागर (12), शनि (10), मंटू (18), मोहित (17), जयकुमार (19), नन्दलाल (15), आशुतोष (16), अभिषेक (14), नितेश (15), मोहन (16), पंकज (14), विकास (18), रितेश (19) आदि की आंखों से पानी गिरने लगा। साथ ही तेज जलन शुरू हो गया। यहां तक आंखों से कम दिखाई देने लगा। यह देख तत्काल डीजे व लाइट बंद कर दी गई।

हादसे के बाद इन सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। इसमें विशाल, सागर व पंकज काे मंगलवार से बोर्ड की परीक्षा भी देनी है। डा. शहाबुद्दीन ने बताया कि सोडियम लाइट से निकली गैस के शिकार हुए युवकों को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी