हर सप्ताह मुख्य सचिव जानेंगे काशी की प्रगति, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अफसर देंगे फीडबैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह के बाद से ही प्रदेश सरकार में विकास को लेकर हलचल तेज हो गई है।

By Vandana SinghEdited By: Publish:Sat, 01 Jun 2019 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 01:00 PM (IST)
हर सप्ताह मुख्य सचिव जानेंगे काशी की प्रगति, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अफसर देंगे फीडबैक
हर सप्ताह मुख्य सचिव जानेंगे काशी की प्रगति, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अफसर देंगे फीडबैक

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह के बाद से ही प्रदेश सरकार में विकास को लेकर हलचल तेज हो गई है। खास कर काशी को आधुनिक बनाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर मुख्य सचिव व अन्य अफसरों ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में शासन की ओर से नगर निगम समेत अन्य विभागों को एक पत्र भी जारी किया गया है जिसमें अपर मुख्य सचिव ने सचेत करते हुए जानकारी दी है कि हर सप्ताह मुख्य सचिव काशी के विकास की समीक्षा करेंगे।

प्रत्येक सोमवार को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसकी शुरुआत तीन जून से होगी। वहीं अन्य जिलों के लिए माह के द्वितीय व चतुर्थ सोमवार को चिन्हित किया गया है। शासन से आए पत्र के बाद नगर निगम समेत विभिन्न विभागों में तैयारियां तेज हो गई हैं। सभी विकास कार्यों व अभियानों की फाइलें दुरुस्त हो रही हैं। बिंदुवार जानकारी दर्ज कर आला अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। शनिवार को नगर निगम में भी इसी मसले को लेकर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। नगर आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मातहतों के साथ बैठक कर मुख्य सचिव की समीक्षा को लेकर चर्चा की। 

इन बिंदुओं की होगी समीक्षा

-निराश्रित व बेसहारा पशुओं के लिए गोवंश आश्रय स्थलों का संचालन।

-प्लास्टिक पॉलीथन पर प्रतिबंध का क्रियान्वयन ।

-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

-आयुष्मान भारत योजना ।

-अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाया जाना।

-स्वच्छता कार्यक्रम ।

-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी।

-गेहूं क्रय ।

-गन्ना मूल्य भुगतान ।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी