ईएमयू के बीच में इंजन, दोनों छोर पर होंगे पायलट

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे के लगभग ढाई सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Jul 2018 08:15 AM (IST) Updated:Sat, 14 Jul 2018 08:15 AM (IST)
ईएमयू के बीच में इंजन, दोनों छोर पर होंगे पायलट
ईएमयू के बीच में इंजन, दोनों छोर पर होंगे पायलट

वाराणसी : राजातालाब स्थित मैदान में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे के लगभग ढाई सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी बलिया रूट पर ईएमयू का संचालन और विद्युतीकरण परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे। ढाई हजार वर्ग मीटर में बना कार्गो सेंटर को भी जनता को समर्पित करेंगे। सिटी रेलवे स्टेशन से ईएमयू (इलेक्ट्रिकल मल्टिपल यूनिट) सुबह 4:45 पर बलिया से चलकर 8:20 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शाम 5:40 से चलकर रात्रि 9:20 बजे बलिया पहुंचेगी। इस ट्रेन में आठ कोच होंगे, जो लगभग 16 सौ लोगों को यात्रा का सुख दिलाएंगे। ईएमयू का इंजन बीच में होगा और इसके दोनों छोर पर पायलट होंगे। इस ट्रेन का विशेषता है कि इसके किनारे में इंजन नहीं होगा। इसके संचालन से किसी भी प्रकार का प्रदूषण भी नहीं है। गांव को जोड़ने वाले इस ट्रेन में शौचालय की भी सुविधा होगी। वाराणसी बलिया के बीच विद्युतीकरण के बाद यह पहली गाड़ी है जो जनता के लिए चलाई जा रही है। कई माल गाड़ियों का ट्रायल बेस पर संचालन कराया गया है। प्रधानमंत्री ईएमयू के साथ वाराणसी बलिया के विद्युतीकरण परियोजना को भी हरी झडी दिखाएंगे। पांच करोड़ से चार सौ टन के भंडारण की व्यवस्था

पांच करोड़ की लागत से बने कार्गो सेंटर का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। कार्गो सेंटर ढाई सौ वर्ग मीटर में बना हुआ है, चार सौ टन के भंडारण की व्यवस्था है। कार्गो में सौ-सौ टन की क्षमता के चार चेंबर बने हुए है। इस कार्गो का संचालन आटीसी करेंगी, सेंटर में किसान अपने सब्जी और फल का भंडारण कर सकते है। सेंटर का निर्माण रेलवे का उपक्रम कानकोर (कंटेनर कार्पोरेशन) ने कराया है।

chat bot
आपका साथी