Voter List In Varanasi : मतदाता सूची के क्रमांक अव्यवस्थित होने पर निर्देश, मतदाता सूची का बनाएं 'नजरी - नक्शा'

Voter List In Varanasi निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता सूची को व्यवस्थित करने के साथ ही बूथों के संभाजन की प्रक्रिया जिले में पिछले एक पखवारे से चल रही है। इसी क्रम में अब मतदाता सूची में दर्ज क्रमांक को भी ठीक करने का कार्य होगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 10:40 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 10:40 AM (IST)
Voter List In Varanasi : मतदाता सूची के क्रमांक अव्यवस्थित होने पर निर्देश, मतदाता सूची का बनाएं 'नजरी - नक्शा'
मतदाता सूची को व्यवस्थित करने के साथ बूथों के संभाजन की प्रक्रिया पिछले एक पखवारे से चल रही है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता सूची को व्यवस्थित करने के साथ ही बूथों के संभाजन की प्रक्रिया जिले में पिछले एक पखवारे से चल रही है। इसी क्रम में अब मतदाता सूची में दर्ज क्रमांक को भी ठीक करने का कार्य होगा। बताया जा रहा क्रमांक में एक ही परीवार के वोटर किसी का दस तो किसी का 20 क्रमांक दर्ज है ,इसी वजह से एक परिवार के सदस्यों को अलग अलग बूथ पर जाकर वोट देना पडता है। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची का नजरी नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया है। कहा है बीएलओ एक परिवार के सदस्यों को एक बूथ पर करने के दस दिवसीय अभियान के दौरान इस कार्य को भी अंजाम देंगे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बीएलओ के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस अभियान के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मदद लें। इससे कार्य आसान होगा।

आपत्तियों का निस्तारण पूर्ण : आयोग के निर्देश के क्रम में इस समय जिले में बूथों के संभाजन की प्रक्रिया चल रही है। लगभग दो दर्जन आई आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका है। इसमें कुछ लोगो ने बूथों के बदलाव को लेकर भी आपत्ति दी है। हालांकि आपत्ति निस्तारण के दौरान बहुत हद तक जनप्रतिनिधियों की सलाह को आत्मसात किया गया है। यह अलग बात है कि वह प्रशासन के निस्तारण व्यवस्था को कितना स्वीकार करते हैं।

जनप्रतिनिधियों की बैठक आज : बूथ संभाजन को लेकर जिलाधिकारी की ओर से आज शाम साढ़े पांच बजे बैठक आहूत की गई है। इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को आमांत्रित किया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बूथ संभाजन को लेकर निस्तारित आपत्तियों के निस्तारण की जानकारी रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी