काशी में योजनाओं को रफ्तार देने के लिए मंथन

वाराणसी में शासन के लाख प्रयास के बाद भी योजनाएं रफ्तार नहीं पकड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 05:24 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 05:24 PM (IST)
काशी में योजनाओं को रफ्तार देने के लिए मंथन
काशी में योजनाओं को रफ्तार देने के लिए मंथन

वाराणसी : शासन के लाख प्रयास के बाद भी योजनाएं रफ्तार नहीं पकड़ रही है। यही हाल रहा तो कई योजनाएं समय पर पूरा नहीं हो सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योजनाओं को निरीक्षण करने के साथ समयावधि में पूरा करने का निर्देश दिया है लेकिन विभागीय अफसरों ने तेजी नहीं दिखाई तो समय पर काम पूरा होना असंभव होगा। वहीं, काम में तेजी लाने के लिए अफसर मंथन कर रहे हैं। पंपिंग स्टेशन का अंतिम चरण में

चौकाघाट, फुलवरिया और सरैया में 34 करोड़ की लागत से पंपिंग स्टेशन का काम चल रहा है। चौकाघाट में पंपिंग स्टेशन का अंतिम चरण पर है। सीएम ने चौकाघाट पंपिंग स्टेशन का काम 29 जून तक पूरा करने को कहा है। वहीं, फुलवरिया और सरैया का भी काम अंतिम चरण पर है। अफसर थोड़ी सी रफ्तार बढ़ा दें तो 29 जून तक काम खत्म हो जाएगा। जायका

जायका से शहर में 153 स्थानों पर सामुदायिक शौचालय प्रस्तावित है जिसमें 142 शौचालय का अंतिम चरण में है। बचे अन्य शौचालयों का काम तेजी से चल रहा है। कुछ स्थानों पर जमीन विवाद है जिसके चलते तेजी नहीं आ रही है। समयावधि 30 जून तक योजनाएं पूरी हो जाएगी। अमृत पार्क

अमृत योजना से शहर में सात पार्क प्रस्तावित है। इसके लिए दो करोड़ रुपये स्वीकृत हैं। पार्को को सुंदरीकरण करने का काम चार कंपनियों को दिया गया है। अभी काम प्रारंभिक स्थिति पर है। इसमें रत्नाकर पार्क, चंद्रिका नगर पार्क, तिलभांडेश्वर पार्क, संजय नगर पार्क, सुंदरपुर पार्क, अशोक विहार पार्क और शहीद उद्यान पार्क शामिल है। यही रफ्तार रही तो समय पर काम पूरा हो पाना संभव नहीं है।

-----

170 करोड़ में 140 एमएलडी दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रस्तावित है। इस काम को पूरा करने की अवधि 30 जून 2018 है। यहां करीब 88 फीसद काम पूरा हो चुका है, यदि काम में तेजी नहीं लाई तो काम समय से पूरा नहीं हो सकेगा।

--

अमृत पेयजल योजना

योजना के तहत 50028 हजार पेयजल कनेक्शन करने हैं। 110.51 करोड़ में 97.54 करोड़ रुपये स्वीकृत है। कार्यदायी संस्था जलनिगम अभी करीब 22000 कनेक्शन कर सका है। 30 जुलाई 2018 तक काम पूरा हो पाना संभव नहीं है। सीवर कनेक्शन

162.83 करोड़ से शहर में 52260 सीवर कनेक्शन होने हैं। कार्यदायी संस्था जलनिगम अभी तक करीब 23 हजार सीवर कनेक्शन कर सका है।

chat bot
आपका साथी