उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे वाराणसी

तीन दिनी उत्‍सव में शामिल होने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार की दोपहर लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी पहुंचे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 03:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 03:17 PM (IST)
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे वाराणसी
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महाशिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे वाराणसी

वाराणसी, जेएनएन। काशी में म‍हाशिवरा‍त्रि पर्व के तीन दिनी उत्‍सव में शामिल होने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार की दोपहर लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी पहुंचे। परिसर में पहुंचने के बाद भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद वह शहर के लिए रवाना हो गए। वहीं एयरपोर्ट से सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे तो उनको गार्ड आफ आनर दिया गया। 

वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से राजघाट पर आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं। पहले उनको 12 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरना था मगर बाद में कार्यक्रम बदल गया। इसके बाद सर्किट हाउस पहुंच कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। शाम को छह बजे राजघाट पर आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव में वह भाग लेंगे। इसके बाद वह वापस सर्किट हाउस आकर रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन 22 फरवरी को पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से सोनभद्र के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

chat bot
आपका साथी