फिर सुलगा बीएचयू, छात्र की गिरफ्तारी के विरोध में तोड़फोड़ व आगजनी

डकैती के मामले में वांछित आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के छात्रों ने परिसर में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Dec 2017 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Dec 2017 10:09 AM (IST)
फिर सुलगा बीएचयू, छात्र की गिरफ्तारी के विरोध में तोड़फोड़ व आगजनी
फिर सुलगा बीएचयू, छात्र की गिरफ्तारी के विरोध में तोड़फोड़ व आगजनी

वाराणसी (जेएनएन)। मारपीट, रंगदारी सहित अन्य आरोपों में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े नेता आशुतोष सिंह ईशु की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय सुलग गया। दोपहर बाद करीब दो घंटे तक पूरा परिसर आतंक के साये में रहा। दर्जनों की संख्या में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने के साथ एक स्कूली बस में आग लगा दी गई।

हर तरफ चीख-पुकार मची रही। सिंहद्वार से विश्वनाथ मंदिर, नरिया गेट, ङ्क्षहदी भवन, कला संकाय तक लोग जान बचाकर भागते रहे। राह चलती महिलाओं और अन्य लोगों से दुव्र्यवहार व मारपीट की गई। सीसीटीवी कैमरा तोड़े गए और गार्डों को भी पीटा गया। पुलिस के अनुसार इस बवाल में समाजवादी छात्रसभा ही नहीं ङ्क्षहदू युवा वाहिनी के कुछ नेता भी शामिल थे। पूरे घटनाक्रम के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। सुरक्षाकर्मी चंद अधिकारियों की सुरक्षा में लगे रहे।

सबसे पहले छात्रों ने सिंहद्वार बंद कर प्रदर्शन किया था। यहां पर अधिकारियों से विवाद के बाद छात्र उग्र हो गए। मुख्य द्वार बंद होने के कारण न तो कोई बाहर जा पा रहा था और न ही कोई अंदर आ पा रहा था। उधर, पुलिस सिंहद्वार के बाहर खड़ी रही। शाम छह बजे के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। इसके बाद भी कैंपस में रहने वाले व गुजरने वालों में दहशत व्याप्त थी। पिछले माह आइआइटी के छात्रों की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित था। बिड़ला हास्टल के छात्रों ने यह आरोप लगाते हुए कार्यक्रम को रोक दिया था कि डीजे नाइट से महामना की बगिया शर्मसार होगी।

आइआइटी प्रशासन की ओर से आरोप लगाया गया था कि कार्यक्रम रोकने पहुंचे छात्रों ने मारपीट और लूटपाट की थी। इस संबंध में प्रशासन ने आशुतोष सिंह सहित अज्ञात 100 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी। वहीं छात्रों ने भी पलटवार करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि आशुतोष के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। कुछ दिनों पहले ब्रोचा के समीप गल्र्स हॉस्टल के निर्माण के दौरान रंगदारी मांगने का आरोप भी है। आरोप है कि आरोपी ईशु ने रंगदारी की मांग की। पुलिस ने बुधवार को आशुतोष को गिरफ्तार किया। उसे विशेष मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी