Mirjapur में अवैध वसूली की मांग ने ली पेट्रोल पंप संचालक की जान, सेल्‍स ऑफिसर के खिलाफ एफआइआर

मीरजापुर के अदलहाट स्थित सोना पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 05:45 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 05:45 PM (IST)
Mirjapur में अवैध वसूली की मांग ने ली पेट्रोल पंप संचालक की जान, सेल्‍स ऑफिसर के खिलाफ एफआइआर
Mirjapur में अवैध वसूली की मांग ने ली पेट्रोल पंप संचालक की जान, सेल्‍स ऑफिसर के खिलाफ एफआइआर

मीरजापुर, जेएनएन। अदलहाट थानाक्षेत्र के पथरौरा मिल स्थित सोना पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी ने हिन्दुस्तान पेट्रोलियम डिपो मुगलसराय के सेल्स ऑफिसर के खिलाफ तहरीर दी थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ। अभी तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

क्षेत्र के वाराणासी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पथरौरा स्थित सोना पेट्रोलियम पंप के संचालक शिवपाल ङ्क्षसह  (50 ) पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी रामलक्ष्मण पुर थाना चकिया, चंदौली के मामले में मृतक की पत्नी मंजू ङ्क्षसह ने तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार शिवपाल सिंह शिव फ्यूल नरायनपुर के प्रोप्राइटर हैं व महंगी राम के साथ मिलकर सोना सर्विस स्टेशन अदलहाट का संचालन करते थे। दो मई को सुबह नौ बजे उनके मोबाइल पर एचपी सेल्स आफिसर प्रशांत शर्मा बार-बार अवैध पैसे की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर फर्जी शिकायत कर दोनों पंपों की सप्लाई बंद करने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद शिवपाल घर से निकले व पेट्रोल पंप पर पहुंचे। कर्मचारी ओमप्रकाश खरवार ने बताया कि कई महिने से दोनों पंपों से अवैध धन की मांग की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि घटना से संबंधित साक्ष्य संकलित किए जा रहा हैं और साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी