लोकसभा चुनाव 2019 : मतों की गिनती आठ बजे से, पहला रुझान नौ बजे से शुरू

लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद पहड़िया मंडी के स्ट्रांग रूम में सील ईवीएम की गिनती आठ बजे से शुरू हो जाएगी।

By Edited By: Publish:Thu, 23 May 2019 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 08:11 AM (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 : मतों की गिनती आठ बजे से, पहला रुझान नौ बजे से शुरू
लोकसभा चुनाव 2019 : मतों की गिनती आठ बजे से, पहला रुझान नौ बजे से शुरू

वाराणसी, जेएनएन। लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद पहड़िया मंडी के स्ट्रांग रूम में सील ईवीएम की गिनती गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सुबह नौ बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। वाराणसी लोकसभा के शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र का परिणाम सबसे पहले आएगा। अंत में कैंटोमेंट विधानसभा क्षेत्र का। वोटों की गिनती को लेकर बुधवार को प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निग अफसर ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग हाल में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना में 800 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है।

साथ में रिजर्व भी रखे गए हैं। पहड़िया मंडी में मतगणना कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपने स्तर से पूरी तैयारी कर ली है। कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के साथ उनकी विधानसभावार तैनाती कर दी है। उन कार्मिकों को अलग से पहचान पत्र जारी किया गया है जिससे अंदर प्रवेश करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। सहायक रिटर्निग अफसर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में मतगणना कराएंगे। वाराणसी लोकसभा में कुल 1854541 मतदाता हैं, इनमें से कुल 1058824 मतदाताओं ने मतदान किया।

- कमियों को करें दूर, नहीं हो परेशानी जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहड़िया मंडी में निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिया कि मतगणना के दौरान कोई कमी नहीं होनी चाहिए। हाल में टेबल-कुर्सी, बिजली, जेनरेटर समेत सभी सुविधाएं मुकम्मल होने चाहिए। मतगणना के दौरान कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

- इतने राउंड होगी मतगणना वाराणसी लोकसभा विधानसभा क्षेत्र बूथ राउंड रोहनिया 391 28 शहर उत्तरी 378 27 शहर दक्षिणी 296 22 कैंटोमेंट 404 29 सेवापुरी 350 25

- चंदौली लोकसभा विधानसभा क्षेत्र बूथ राउंड अजगरा 369 27 शिवपुर 353 26

- मछली शहर लोकसभा विधानसभा क्षेत्र बूथ राउंड पिंडरा 379 28

ऐसे शुरू होगी मतगणना

-पहड़िया मंडी में मतगणना स्थल पर सुबह 7 से 8 बजे तक कर्मचारियों और एजेंटों का होगा प्रवेश।

-सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी।

-गिनती से पहले स्ट्रॉंग रूम से ईवीएम काउंटिंग टेबल पर लाया जाएगा।

-मतगणना पर्यवेक्षक सबसे पहले ईवीएम पर लगे सुरक्षा की जाच करेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि ईवीएम से किसी तरह की छेड़छाड़ तो नहीं की गई है।

-पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के बाद ही ईवीएम से गिनती शुरू होगी।

-मतगणना की पूरी प्रक्रिया से जुड़े सुपरवाइजर मतगणना एजेंट को बताएंगे कि कैसे ईवीएम का बटन दबाते हैं, उसके बाद हर प्रत्याशियों के मतों की संख्या दिखेगी।

-प्रत्येक घटे में चार राउंड की गिनती होगी।

-एक बार में 14 ईवीएम की गिनती की जाएगी।

-मतगणना (काउंटिंग) पर्यवेक्षक काउंटिंग एजेंट्स की मदद से मतों की गिनती शुरू होगी।

-मतों की गिनती कर रहा कर्मचारी हर उम्मीदवार को पड़े वोट की संख्या दिखाने के बाद उसे लिखकर एआरओ को भेजेगा।

-हर चरण की गिनती के नतीजे की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी जाएगी। साथ में पूरी जानकारी चुनाव आयोग के सर्वर में फीड होगा।

-प्रत्येक राउंड के बाद ईवीएम डाटा और शीट में भरे गए डाटा का मिलान होगा।

-मिलान के बाद इसे एआरओ और प्रत्याशियों के एजेंटों को भी नोट कराया जाएगा।

-मतगणना स्थल पर लगे बोर्ड पर प्रत्येक राउंड के बाद वोटों की गिनती चस्पा की जाएगी।

-वोटों के गिनती की यह प्रक्त्रिया चलती रहती है जब तक मतगणना पूरी नहीं हो जाती।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी