महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में 15 पाठ्यक्रमों में दाखिले की काउंसिलिंग शुरू

काशी विद्यापीठ में स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग जारी है। इस क्रम में यूजी-पीजी के 37 पाठ्यक्रमों के चयनित अभ्यर्थियों को पोर्टल पर प्रमाणपत्र अपलोड करने के लिए अब दस अक्टूबर तक का मौका दे दिया गया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 07:01 AM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 07:01 AM (IST)
महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में 15 पाठ्यक्रमों में दाखिले की काउंसिलिंग शुरू
अभ्यर्थियों को पोर्टल पर प्रमाणपत्र अपलोड करने के लिए अब दस अक्टूबर तक का मौका दे दिया गया है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग जारी है। इस क्रम में यूजी-पीजी के 37 पाठ्यक्रमों के चयनित अभ्यर्थियों को पोर्टल पर प्रमाणपत्र अपलोड करने के लिए अब दस अक्टूबर तक का मौका दे दिया गया है। पहले अंतिम तिथि छह अक्टूबर निर्धारित की गई थी। दूसरी ओर स्नातक व डिप्लोमा स्तर के 15 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए चयनित अभ्यर्थियों मैनुअल काउंसिलिंग छह व सात अक्टूबर को विश्वविद्यालय बुलाया गया है। इसके लिए सीट से दो गुना अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजा गया है।

कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि किन्हीं कारणवश यदि किसी अभ्यर्थी को मैसेज न मिला हो तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों में आनलाइन काउंसिलिंग के तहत सीट के सापेक्ष चार गुना अधिक अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र अपलोड करने का मौका दिया जा रहा है। वहीं 15 पाठ्यक्रमों में दाखिले मैनुअल काउंसिलिंग में सीट के सापेक्ष दोगुना अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों ने पोर्टल पर अपलोड समस्त प्रमाणपत्रों की मूल व छायाप्रति के साथ संबंधित विभागों को संपर्क करने का निर्देश दिया है। विभागीयस्तर पर प्रमाणपत्रों के भौतिक सत्यापन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करने के लिए तीन दिनों का मौका दिया जाएगा।

इन पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आज

-विधि संकाय में बीए-एलएलबी,

-मानविकी संकाय में बीए-आनर्स (मासकाम), दो वर्षीय कन्नड़ व डिप्लोमा इन कर्मकांड

-मंच कला विभाग में डिप्लोमा इन ड्रामा, डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक व बीम्यूज

-योग और प्राकृतिक चिकित्सा विभाग में सर्टिफिकेट इन योगा

विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय में बीएससी (टेक्सटाइल एंड हैंडलूम)

- ललित कला विभाग में बीएफए

-भैरव तालाब परिसर में बीएससी-कृषि (आनर्स)

सात अक्टूबर को होने वाले पाठ्यक्रम की दाखिले की काउंसिलिंग

-सामाजिक विज्ञान व सामाजिक कार्य विभाग में बीए

-वाणिज्य संकाय में बीकाम

- ललित कला विभाग में डिप्लोमा इन ड्रामा, डिप्लोमा इन वोकल म्यूजिक, बीम्यूज व बीएफए

-विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय में बीएससी (मैथ व बायो)

chat bot
आपका साथी