Corona Infection in Varanasi : 4988 सैंपलों के जांच 26 पाजिटिव, कम सैंपलों की हो रही जांच

कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। जिले में अब तक 81997 पाजिटिव केस मिले हैं जिनमें से 80768 स्वस्थ भी हो चुके हैं। विभिन्न लैबाें में 4285 सैंपल पेंडिंग है जिनके परिणाम का इंतजार है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 09:10 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 09:10 AM (IST)
Corona Infection in Varanasi : 4988 सैंपलों के जांच 26 पाजिटिव, कम सैंपलों की हो रही जांच
कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। सोमवार को यह घटकर 469 रह गई। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मिले 4988 सैंपलों के परिणाम में केवल 26 पाजिटिव रहे। वहीं दो मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 760 हो गया।

अधिकांश नए मरीजों को हाेम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए कमांड सेंटर से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। बीएचयू हास्पिटल में नेवादा मंगारी निवासी 48 वर्षीय एवं मानक नगर लहरतारा निवासी 74 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। होम आइसोलेशन के 87 एवं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 12 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 81997 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 80768 स्वस्थ भी हो चुके हैं। विभिन्न लैबाें में 4285 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।

768 बच्चों की जांच में दो पाजिटिव

घर-घर जाकर बच्चों की कोरोना जांच के क्रम में सोमवार को आए 768 सैंपलों के परिणाम में दो की रिपोर्ट पाजिटिव रही। छह से 12 वर्ष तक के 280 एवं 13 से 18 वर्ष के 286 बच्चों की जांच रिपोर्ट में एक-एक पाजिटिव मिले। वहीं जन्म से पांच वर्ष के 202 बच्चों में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। अब तक 6123 बच्चों की जांच में 12 की रिपोर्ट पाजिटिव मिल चुकी है। एसीएमओ डा. एसएस कनौजिया के मुताबिक सभी बच्चे होम आइसोलेशन में हैं। रैपिड रिस्पांस टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है।

ब्लैक फंगस के आठ नए मरीज, 123 का चल रहा इलाज

बीएचयू हास्पिटल में सोमवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित आठ नए मरीज पहुंचे। इसी के साथ मरीजाें की संख्या बढ़कर अब 169 हो गई है। राहत की बात ये है कि किसी की मौत नहीं हुई है। वहीं करीब एक दर्जन मरीजों का ऑपरेशन किया गया। बनारस सहित पूर्वांचल के ब्लैक फंगस के मरीज इलाज कराने बीएचयू आ रहे हैं। इस कारण यहां लगातार ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं। सुबह आठ बजे से ही ऑपरेशन शुरू हो गया था। देर शाम तक करीब एक दर्जन मरीजों का ऑपरेशन किया गया है। अब तक भर्ती 169 मरीजों में से 37 की मौत हो चुकी है, नौ काे डिस्चार्ज किया गया। वहीं वर्तमान में 123 मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी भी बीएचयू में एम्फोटोरेसीन का संकट बरकरार है। यहां मरीजों का वैकल्पिक दवा से उपचार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी