South Indian फ‍िल्‍मों के सुपरस्‍टार चिरंजीवी जल्‍द बनारस के घाटों पर शूटिंग करते आएंगे नजर

दक्षिण भारतीय फ‍िल्‍मों के सुपरस्‍टार चिरंजीवी जल्द ही तमिल की सुपरहिट वेधलम के तेलुगूू रीमेक के लिए निर्देशक मेहर रमेश के साथ बनारस के घाटोंं पर शूटिंग करते नजर आएंगे। फ‍िलहाल इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम इन दिनों चल रहा है।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 02:07 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 05:31 PM (IST)
South Indian फ‍िल्‍मों के सुपरस्‍टार चिरंजीवी जल्‍द बनारस के घाटों पर शूटिंग करते आएंगे नजर
तमिल वेधलम के तेलुगूू रीमेक के लिए निर्देशक मेहर रमेश के साथ बनारस के घाटोंं पर शूटिंग करते नजर आएंगे।

वाराणसी, जेएनएन। दक्षिण भारतीय फ‍िल्‍मों के सुपरस्‍टार चिरंजीवी जल्द ही तमिल की सुपरहिट वेधलम के तेलुगूू रीमेक के लिए निर्देशक मेहर रमेश के साथ बनारस के घाटोंं पर शूटिंग करते नजर आएंगे। फ‍िलहाल इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम इन दिनों चल रहा है। फ‍िल्‍म से जुड़े सूत्रों के अनुसार फिल्म के प्रमुख हिस्से की शूटिंग उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी जिले में होगी। फ‍िल्‍म की शूटिंग कब से होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है लेकिन यूनिट ने उम्‍मीद जताई है कि जल्‍द ही इस बाबत फैसला हो सकता है।

इसके लिए यूनिट से जुड़े लोग वाराणसी में लोकेशन हंट भी कर चुके हैं। इसके लिए घाट किला और हवेलियों में कई प्रमुख दृश्‍य फ‍िल्‍माने की तैयारी की जा रही है। अभी तक वाराणसी जिले में हिंदी फ‍िल्‍मों की ही शूटिंग होती रही है लेकिन जल्‍द ही साउथ की फ‍िल्‍मों के लिए भी वाराणसी प्रमुख डेस्टिनेशन के तौर पर अपनी जगह बनाएगा। यूनिट से जुटे सूत्रों के अनुसार मेकर्स वाराणसी में कुछ अहम सीक्वेंस की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये सीन फिल्म के पहले आधे हिस्‍से के हैं। ऐसे में सबकुछ ठीक रहा तो साउथ की यह कुछ वर्षों में पहली बड़ी फ‍िल्‍म होगी जिसकी शूटिंग वाराणसी के अलग अलग हिस्‍सों में की जाएगी।

जबकि फ‍िल्‍म के मूल संस्करण में कोलकाता एक प्रमुख पृष्ठभूमि के रूप में शामिल था और तेलुगूू निर्माताओं की ओर से वाराणसी शहर को चुना गया। इस फिल्म की शूटिंग उम्‍मीद है कि इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में हो सकती है। सूत्रों के अनुसार मेकर्स फिल्म में चिरंजीवी की बहन के किरदार के लिए अभिनेत्री तईं पल्लवी को कास्‍ट कर सकते हैं। हालांकि, उनके शामिल होने के बारे में कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। वहींं इसके साथ वाराणसी एक बड़ी लोकेशन के तौर पर हिंदी के अलावा दक्षिण भारत की फ‍िल्‍मों के लिए साबित होना तय है।  

chat bot
आपका साथी