मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- Ring Road किनारे बसाएं नई काशी, प्रक्रिया के तहत कराएं भूमि अधिग्रहण

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों के साथ परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 01:22 AM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 10:45 AM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- Ring Road किनारे बसाएं नई काशी, प्रक्रिया के तहत कराएं भूमि अधिग्रहण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- Ring Road किनारे बसाएं नई काशी, प्रक्रिया के तहत कराएं भूमि अधिग्रहण

वाराणसी, जेएनएन। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों के साथ परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतते हुए विकास कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया। कहा कि रिंग रोड के किनारे व्यवस्थित विकास हो। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई उचित प्रक्रिया के तहत कराई जाए। अलग-अलग कार्यों व अवस्थापनाओं के क्लस्टर बनाए जा सकते हैं। इस क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट, मेडिकल हब आदि व्यवस्थित ढंग से बनाए जा सकते हैं। इसे एक तरह से मुख्‍यमंत्री का संकेत नई काशी की स्‍थापना को लेकर बताया जा रहा है।

मुख्‍यमंत्री सर्किट हाउस में शनिवार को परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईपीडीएस के तहत बीएचयू को भी शामिल करने संबंधी प्रस्ताव बनाकर विद्युत विभाग शासन को भेजे। गोदौलिया, सर्किट हाउस, टाउनहॉल व बेनियाबाग में बनाई जा रही मल्टीलेवल व भूमिगत पार्किंग स्थलों के पास मूलभूत सुविधाओं के साथ ही कामर्शियल एक्टिविटी की सुविधाएं भी विकसित करें। जिसमें फूड कोर्ट, मनोरंजन आदि के साधन हों। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय पांडेयपुर परिसर में 50 शैयायुक्त महिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य किसी भी दशा में अक्टूबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

जल निगम के मुख्य अभियंता को कहा क‍ि शाही नाले के जीर्णोद्धार में अब किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। मार्च तक कार्य पूरा कराएं। काल भैरव, कामेश्वर महादेव, राजमंदिर, जंगमबाड़ी एवं दशाश्वमेध वार्डों की गलियों में जहां आईपीडीएस के तहत कार्य नहीं हुए हैं वहां नगर नगर निगम आईपीडीएस के तहत तारों को व्यवस्थित रूप से अंडरग्राउंड कराने का कार्य कराएं। कहा कि गंदगी को लेकर जवाबदेही तय की जाए। प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं।

शनिवार व रविवार की बंदी स्‍वच्‍छता के नाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार व रविवार की बंदी स्वच्छता के लिए निर्धारित है। हर वार्ड और गांव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। काशी में वर्तमान में लगभग 10 हजार करोड़ लागत की परियोजनाओं पर कार्य हो रहा हैं। मैन पावर बढ़ाकर गुणवत्ता व समय पर कार्य पूर्ण कराया जाए। काशी को काशी के अनुरूप बनाना है। अधकिारी यहां के सेवाकाल को सौभाग्य में बदलें। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप मूर्तरूप दे।

सि‍तंबर में पूर्ण हो जाएगा साउंड एंड लाइट शो प्रोजेक्‍ट

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सारनाथ में सितंबर 2020 तक साउंड एंड लाइट शो प्रोजेक्ट पूर्ण हो जाएगा। अभी पर्यटक यहां सूर्योदय से सूर्यास्त की अवधि में ही जाते हैं। इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने के बाद यहां रात्रि में भी पर्यटक आकर्षक झांकियों का आनंद उठा सकेंगे। इस प्रोजेक्ट पर 7 करोड़ 88 लाख 47 हजार की धनराशि खर्च हो रही है।\\Bअपराधियों की जगह जेल \\Bमुख्‍यमंत्री ने कहा कि अपराधियों की जगह जेल है। टॉप टेन अपराधियों पर जनपद स्तर व थाना स्तर की कार्रवाई अभियान के रूप में करें। अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर जब्त करें। अवैध निर्माण ध्वस्‍त कराएं। सोशल मीडिया पर नजर रखें। कोई अफवाह नहीं पहले। अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय उपस्थित रहे। अधिकारी फील्ड में निकले। समस्याओं का समाधान करें।

सुधारे ट्रैफ‍िक व्‍यवस्‍था

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर करने पर मुख्यमंत्री ने जोर दिया। सभी संवेदनशील जगह व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। पुलिस नियमित पेट्रोलिंग करें। कोविड-19 से बचाव रखते हुए सभी को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बैठक में  उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, स्टांप एवं पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से गतिमान परियोजनाओं के प्रगति की विस्तार से प्रस्तुति की।

chat bot
आपका साथी