Varanasi में लहरतारा-फुलवरिया ROB के इस्टीमेट में बदलाव, 20 करोड़ बढ़ेगी लागत

सेतु निगम ने लहरतारा फुलवरिया रेल समपार संख्या चार व पांच पर आरओबी निर्माण के इस्टीमेट में बदलाव किया है। अब इन दोनों पर लगभग दस-दस करोड़ रुपये अधिक खर्च होंगे। निगम की ओर से आगणन रिपोर्ट मुख्यालय भेज दिया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 05:39 PM (IST)
Varanasi में लहरतारा-फुलवरिया ROB के इस्टीमेट में बदलाव, 20 करोड़ बढ़ेगी लागत
वाराणसी में लहरतारा-फुलवरिया आरओबी के इस्टीमेट में बदलाव किया जा रहा है।

वाराणसी, जेएनएन। सेतु निगम ने लहरतारा फुलवरिया रेल समपार संख्या चार व पांच पर आरओबी निर्माण के इस्टीमेट में बदलाव किया है। अब इन दोनों पर लगभग दस-दस करोड़ रुपये अधिक खर्च होंगे। निगम से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पहले इसका निर्माण रेलवे के जिम्मे था लेकिन जब उसने कार्य नहीं कराया तो सेतु निगम को सिपुर्द कर दिया गया। वर्ष 2016 में बने प्रस्ताव मुताबिक समपार चार पर लगभग दस करोड़ 65 लाख रुपये का इस्टीमेट बना था, अब 20 करोड़ 66 लाख इस पर खर्च होंगे। कुछ नए कार्य मसलन बो स्ट्रींग आदि कार्य भी इसमें जोड़ा गया है। इसी प्रकार समपार-पांच पर लगभग आठ करोड़ 47 लाख खर्च होना था, अब इस पर 17 करोड़ 66 लाख रुपये खर्च होंगे। निगम की ओर से आगणन रिपोर्ट मुख्यालय भेज दिया है। मुख्यालय से यह शासन को जाएगा। हरी झंडी मिलने के बाद इस पर कार्य शुरू होगा।

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने विकास की लगभग सभी परियोजनाओं को दिसम्बर 2021 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बहुत सी पूर्ण भी होंगी, लेकिन सेतु निगम की अब तक की प्रगति यह दर्शा रही है कि तय अवधि में काम आसान नहीं होगा। अधिकारी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि कोविड के कारण श्रमिक के घर वापसी के कारण बहुत से कार्य प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा नदी पर सेतु निर्माण में बाढ़ यानी पानी की अधिकता की वजह से रफ्तार नहीं मिल सकी।

बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर आरओबी

बाबतपुर -कपसेठी मार्ग पर उत्तर रेलवे के रेल समपार संख्या 21ए / 2 टी पर चार लेन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण को लेकर इस वक्त तेजी से काम हो रहा है। हालांकि अब तक की प्रगति पचास फीसद से नीचे है।

लंबाई -- 567.717 मीटर

लागत -- 3810.50 लाख

भौतिक प्रगति -- 47.04 फीसद

कार्य प्रारंभ - मार्च, 20

लहरतारा फुलवरिया-शिवपुर समपार-4 पर आरओबी

लंबाई -- 627.280 मीटर

लागत --5437.47 लाख

भौतिक प्रगति- 42.69 फीसद

कार्य प्रारंभ--- अप्रैल, 2018

लहरतारा फुलवरिया-शिवपुर समपार-5 पर आरओबी

लंबाई -- 643.630 मीटर

लागत --5260.51 लाख

भौतिक प्रगति- 22.28 फीसद

कार्य प्रारंभ--- अप्रैल, 2019

कोनिया घाट पर सेतु का निर्माण

कोनिया सलारपुर मार्ग पर वरुणा नदी के कोनिया घाट के सामने संपर्क मार्ग का निर्माण कोविड व नदी में पानी की अधिकता के कारण प्रभावित हुआ है। वर्ष 2018 से इस पर निर्माण चल रहा है लेकिन अभी तक 70 फीसद भी कार्य पूर्ण नहीं है। हालांकि सेतु निगम का दावा है कि अगले साल तक इस पुल का निर्माण पूरा करा देंगे।

लंबाई -- 94.73 मीटर

लागत --2621. 15 लाख

भौतिक प्रगति- 68 फीसद

कार्य प्रारंभ--- मई , 2018

गाजीपुर रोड पर आशापुर आरओबी

लंबाई -- 682.63 मीटर

लागत --5017.10 लाख

भौतिक प्रगति- 75 फीसद

कार्य प्रारंभ--- मई , 2018

शिवपुर मार्ग स्थित वरुणा नदी पर सेतु

लंबाई --107.380 मीटर

लागत --3464.85 लाख

भौतिक प्रगति- 47 फीसद

कार्य प्रारंभ--- अप्रैल , 2018

कज्जाकपुरा आरओबी

वर्ष 2019 से इस पर काम हो रहा है लेकिन रफ्तार बहुत धीमी है। सीवर लाइन आदि बिछाने में देरी होने के कारण इस परियोजना को रफ्तार अब तक नहीं मिल सकी है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं पांच फीसद भी इस पर काम नहीं हुआ है।

लंबाई --1355.51 मीटर

लागत --6278. 73 लाख

भौतिक प्रगति- 4.28 फीसद

कार्य प्रारंभ--- सितम्बर , 2019

कालिकाधाम सेतु

बाबतपुर वाया कपसेठी-भदोही मार्ग पर वरुणा नदी पर दो लेन सेतु का निर्माण प्रस्तावित है। हालांकि इस पर काम में अभी तक तेजी नहीं आई। विभाग भी इसको स्वीकार कर रहा है कि नदी में पानी की अधिक होने के कारण कार्य में तेजी नहीं आई।

लंबाई --95.68 मीटर

लागत --1913.80 लाख

भौतिक प्रगति- एक फीसद

कार्य प्रारंभ--- मई 2020

chat bot
आपका साथी