बहन का इलाज कराने गए भाई की ट्रक से दबकर मौत, वाराणसी के रामनगर इलाके में हुई घटना

वाराणसी-रामनगर जीटी रोड पर गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिवपूजन अपनी बहन राधिका को लेकर मोतियाबिंद का आपरेशन करवाने के लिए निकले थे। इस बीच बाइक ट्रक के पहिए में फंस जाने से हादसा हो गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 06:39 PM (IST)
बहन का इलाज कराने गए भाई की ट्रक से दबकर मौत, वाराणसी के रामनगर इलाके में हुई घटना
बदहवास पड़ी बहन राधिका को समझाती पुलिस

वाराणसी, जागरण संवाददाता। रामनगर थाना क्षेत्र के कोदोपुर वार्ड स्थित कोल भंडारण के समीप जीटी रोड पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अपनी बहन के आंख का आपरेशन करवाने के लिए निशुल्क कैंप कटेसर आया हुआ था। घटना इतनी दर्दनाक थी कि मृतक व बाइक ट्रक के पहिए में फंसकर दस मीटर तक घसीटते चल गई। पुलिस ने जैक लगाकर ट्रक उठाया तब शव को बाहर निकाला गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सहजौर गांव निवासी शिवपूजन (30) अपनी बहन राधिका को लेकर नगर में लगे नेत्र कैंप में मोतियाबिंद का आपरेशन करवाने के लिए आए थे। कैंप में चिकित्सक ने जांच के बाद बताया कि आपरेशन आज नहीं हो सकता। इसके बाद शिवपूजन अपनी बहन को उसके ससुराल अहरौरा पहुंचाने के लिए रामनगर चौराहे की तरफ आ रहे थे। जैसे ही वे कोल भंडारण के पास पहुंचे पड़ाव-रामनगर की तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। बहन सड़क के किनारे गिर गई, लेकिन शिवपूजन व बाइक ट्रक के पहिये में फंस गई। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। भाई को मृत देख बहन दहाड़े मारकर रोने लगी। घटना की जानकारी मृतक की पत्नी सीमा को हुई तो वे रोते बिलखते मौके पर पहुंची। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी एक बेटी शिवानी है और एक पांच महीने की बच्ची है।

दो बाइको की टक्कर में सफाईकर्मी की मौत, रिश्तेदार घायल : खजुरी गांव के पास हाईवे पर गुरुवार को अपरान्ह दो बाइको की आपस मे टक्कर हो गई।हादसे में अख्तर हुसैन (30 वर्ष) नामक युवक की मौत होने के साथ ही बाइक पर बैठा रिश्तेदार शकील अहमद (28 वर्ष) घायल हो गया।दुर्घटना के बाद दूसरे बाइक सवार मौके से भाग निकले।मृतक बीएचयू में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत बताया गया।

chat bot
आपका साथी