सड़क पर गिरा नीम का पेड़, आवागमन बाधित, टूटे बिजली के खंभे

जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर स्थानीय नगर के मछलीशहर रोड पर शनिवार की सुबह नीम क ा पेड़ गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Sep 2018 10:50 AM (IST) Updated:Sat, 08 Sep 2018 10:50 AM (IST)
सड़क पर गिरा नीम का पेड़, आवागमन बाधित, टूटे बिजली के खंभे
सड़क पर गिरा नीम का पेड़, आवागमन बाधित, टूटे बिजली के खंभे

जौनपुर : जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर स्थानीय नगर के मछलीशहर रोड पर शनिवार की सुबह नीम का पेड़ सड़क पर गिर गया। विशालकाय पेड़ के गिरते ही यातायात बाधित हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। उधर नीम का पेड़ बिजली के तार पर गिरा जिसके कारण बिजली के तीन खंभे टूटकर सड़क पर गए। इससे नगर के मछलीशहर रोड, पकड़ी गोदाम, साहिबगंज सहित कई मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि यह अच्छी बात रही कि पेड़ गिरने से क ोई इसकी चपेट में नहीं आया इससे बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। शनिवार की सुबह सैकड़ों बच्चे इसी मार्ग से स्कूल-कॉलेज जा रहे थे। मोहल्ले के लोगों ने वन विभाग से कई बार इस पुराने नीम के पेड़ को काटने के लिए अनुरोध किया गया था क्योंकि यह कभी गिर सकता था। मगर विभाग हीला-हवाली करता रहा। बिजली के खंभे टूट जाने के कारण नगर के आधे हिस्से में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। वहीं खंभा, तार लगने और विद्युत आपूर्ति बहाल होने में अधिक समय लग सकता है।

नगर से होकर जौनपुर जा रहे मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने के कारण मछलीशहर, सतहरिया, जौनपुर जाने के लिए मार्ग बंद हो गया है। इलाहाबाद से जौनपुर जाने वाले वाहन मुख्य तिराहे से इटहरा होते हुए हाईवे से गुजर रहे हैं। इससे वाहनों को आठ किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। अभी पेड़ को हटाने की कवायद चल रही है लेकिन कुल मिलाकर इससे नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि विभाग की हीला-हवाली के कारण आम नागरिकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी