Lockdown in Varanasi कोटेदार कर रहा था कालाबाजारी, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

लॉकडाउन के दौरान वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के बेलवरिया में ग्रामीणों ने कालाबाजारी करने वाले कोटेदार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 09:30 AM (IST)
Lockdown in Varanasi कोटेदार कर रहा था कालाबाजारी, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
Lockdown in Varanasi कोटेदार कर रहा था कालाबाजारी, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

वाराणसी, जेएनएन। लॉकडाउन में कालाबाजारी, वाहनों से तफरी करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस महकमे की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को भी पुलिस अधिकारियों व मजिस्ट्रेटों ने कार्रवाई की। उधर, शिवपुर थाना क्षेत्र के बेलवरिया में ग्रामीणों ने कालाबाजारी करने वाले कोटेदार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बेलवरिया में कोटेदार शमशेर पटेल गरीबों के राशन को गाड़ी में लादकर कर ले जा रहा था। ग्रामीणों को सूचना मिली तो घेरेबंदी कर पकड़ लिया और हंगामा करने लगे। एडीएम आपूर्ति को सूचना दी गई। पूर्ति निरीक्षक हरहुआ सीपी श्रीवास्तव  बेलवरिया पहुंचे और अप्रैल माह के खाद्यान्न उठान की जांच की। जांच में 28 बोरी चावल की हेराफेरी मिली। उक्त जांच की रिपोर्ट डीएम वाराणसी को प्रेषित की गई है। आदेश मिलते ही दुकानदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस चौकी से प्राप्त खाद्यान्न को बगल के नकछेदपुर गांव के दुकानदार को सुपुर्द  करा दिया। पूर्ति निरीक्षक के अनुसार दुकानदार शमशेर पटेल को अप्रैल माह में 131 बोरी गेहूं , 96 बोरी चावल मिला था। जांच हुई तो छह बोरी गेहूं व तीन बोरी चावल अधिक मिला। उधर, एसीएम चतुर्थ शुभांगी शुक्ला ने भी शिवपुर बाजार में कालाबाजारी के आरोप में एक दुकानदार को पुलिस के हवाले कर दिया।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनावश्यक घूम रहे, गैर जरुरी तौर से होटल/गेस्ट हाऊस/दुकानें खुली रखने वाले संचालकों व लॉकडाउन से संबंधित नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। भेलूपुर में सतीश कुमार, संतू यादव, बड़ागांव में सुनील कुमार, मनीष कुमार बबऊ राम, अनिल कुमार, टंकी, ठूल्लू व अकाश, फूलपुर में प्रदीप कुमार, शिवपुर में रामकुंवर जायसवाल निवासी भोजूबीर, राहुल गुप्ता व रुपेश कुमार निवासी भोजूबीर व चमांव के विनोद गुप्ता के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस ने 10 लोगों को धारा-151 के तहत गिरफ्तार किया गया। 555 वाहनों का चालान किया गया तथा सात वाहन सीज किए गए।

कोटेदार पर पैसा लेने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, हिरासत में

लंका थाना के भगवानपुर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने के लिए सोमवार की सुबह कोटेदार पर  अंगूठा लगाने के एवज में रुपये मांगने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोटेदार के बेटे को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लिया गया था आपूर्ति विभाग की जांच के बाद छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी