बैंक अपने ग्राहकों की मदद को हमेशा रहा है अग्रसर, एसबीआइ के ग्राहक मीट में बोले जनरल मैनेजर

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सम्मेलन में सोमवार को उद्यमियों कारोबारियों की भीड़ उमड़ी। बैंक के जनरल मैनेजर गजेंद्र सिंह राना उपभोक्ताओं से सीधा रूबरू हुए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 01:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 01:42 PM (IST)
बैंक अपने ग्राहकों की मदद को हमेशा रहा है अग्रसर, एसबीआइ के ग्राहक मीट में बोले जनरल मैनेजर
बैंक अपने ग्राहकों की मदद को हमेशा रहा है अग्रसर, एसबीआइ के ग्राहक मीट में बोले जनरल मैनेजर

वाराणसी, जेएनएन। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सम्मेलन में सोमवार को उद्यमियों, कारोबारियों की भीड़ उमड़ी। बैंक के जनरल मैनेजर गजेंद्र सिंह राना उपभोक्ताओं से सीधा रूबरू हुए। भरोसा दिलाया कि बैंक अपने ग्राहकों की मदद को हमेशा अग्रसर रहा है, जिसपर आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही हमारी सफलता का राज है।

आइआइए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने उद्यमियों की ओर से सम्मेलन को को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एसबीआइ वर्तमान समय में एमएसएमई सेक्टर को पारदर्शिता के साथ प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए अग्रसर है। दूसरे बैंक भी इस तरह की सोच एवं कार्यक्रम का आयोजन करें तो मंथन से संजीवनी जरूर निकलेगी। एमएसएमई सेक्टर मजबूत हुआ तो देश के जीडीपी पर सीधा असर पड़ेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत बैंक के मुख्य अतिथि एवं जनरल मैनेजर ने अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की। कार्यक्रम में प्रमुख कारोबारी विनम्र अग्रवाल, यूआर सिंह, सुनील अग्रवाल, राजीव गुप्ता, राजेश गुप्ता, एहसान खां, प्रदीप तुलस्यान, दिनेश गर्ग, प्रशांत अग्रवाल, सीए जीडी दुबे, मुख्य प्रबंधक विजय कुमार समेत बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी मौजूद रहे। बैंक के डीजीएम विनोद कुमार सिन्हा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।   

chat bot
आपका साथी