दुर्घटना मुक्त नौकरी पूरी करने पर रेलवे देगा अवार्ड, सिर्फ ट्रेनों के परिचालन से जुड़े कर्मचारी ही पात्र

दुर्घटना मुक्त नौकरी रहने पर रेलकर्मियों को अवार्ड दिए जाएंगे इसके हकदार सिर्फ ट्रेनों के परिचालन से जुड़े कर्मचारी ही होंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:38 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:16 PM (IST)
दुर्घटना मुक्त नौकरी पूरी करने पर रेलवे देगा अवार्ड, सिर्फ ट्रेनों के परिचालन से जुड़े कर्मचारी ही पात्र
दुर्घटना मुक्त नौकरी पूरी करने पर रेलवे देगा अवार्ड, सिर्फ ट्रेनों के परिचालन से जुड़े कर्मचारी ही पात्र

वाराणसी [ राकेश श्रीवास्तव]। दुर्घटना मुक्त नौकरी रहने पर रेलकर्मियों को अवार्ड दिए जाएंगे। इसके हकदार सिर्फ ट्रेनों के परिचालन से जुड़े कर्मचारी ही होंगे। अधिशासी निदेशक (रेलवे बोर्ड) डिंपी गर्ग ने आदेश जारी किया है। 

यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के पैमाने पर खरा उतरने के लिए अवार्ड नीति लागू की गई है। इसका लाभ ड्राइवर, मोटरमैन, उप स्टेशन अधीक्षक, प्वाइंट्स मैन, केबिन मैन, स्वीच मैन समेत सुरक्षा पदों पर तैनात कर्मियों को ही मिलेगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि सुरक्षा पदों संग ट्रेनों के परिचालन से जुड़े रहना भी जरूरी है। दरअसल, सुरक्षा पदों पर तैनाती के बावजूद काफी रेलकर्मी दूसरी जिम्मेदारियां भी संभालते हैं। कर्मचारियों के उत्साहवर्धन वाले अवार्ड के लिए यूनियन ने भी रेलवे बोर्ड स्तर पर मांग उठाई थी। अवार्ड के दायरे में आने वाले रेलकर्मी का किन्हीं परिस्थितियों में निधन होने पर नौकरी में उनके आश्रित को अवार्ड का लाभ मिलेगा।

इस बारे में एआइआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र ने कहा कि रेलवे बोर्ड प्रशासन के साथ बैठक में फेडरेशन ने मांग उठाई थी। सुरक्षित परिचालन को सुरक्षा से जुड़े कर्मचारी शतप्रतिशत योगदान देते हैं। अवार्ड मिलने से कर्मचारी उत्साहित होंगे।

chat bot
आपका साथी