बिगड़ा मौसम का मिजाज और धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी, बोले कृषि विज्ञानी बचाएं इस तरह अपनी फसल

पिछले दिनों ओलावृष्टि अतिवृष्टि और चक्रवात से जिले की पांच तहसीलों के किसानों के फसल की भारी नुकसान हुआ था।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 10:44 AM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 10:44 AM (IST)
बिगड़ा मौसम का मिजाज और धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी, बोले कृषि विज्ञानी बचाएं इस तरह अपनी फसल
बिगड़ा मौसम का मिजाज और धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी, बोले कृषि विज्ञानी बचाएं इस तरह अपनी फसल

आजमगढ़, जेएनएन। पिछले दिनों ओलावृष्टि, अतिवृष्टि और चक्रवात से जिले की पांच तहसीलों के किसानों के फसल की भारी नुकसान हुआ था। अभी सरकार का आर्थिक मदद उन्हें मिला नहीं कि फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया। सुबह बादल छाए और धूल भरी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई। प्रकृति का खहर देख  किसानों के हलक सूखने लगे हैं। उधर,

कृषि विज्ञान केंद्र, कोटवा पर संचालित ग्रामीण  कृषि मौसम सेवा योजना के अंतर्गत प्राप्त आंकड़ों के  अनुसार अगले पांच दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

औसत अधिकतम तापमान 32-33℃  व न्यूनतम तापमान 18-20℃ के मध्य  तथा आर्द्रता 18-77 फीसद के मध्य रहेगी।

हवा  मध्यम गति के साथ पूर्व से पश्चिम दिशा की ओर चलने की संभावना है।

1. दलहन(अरहर)- अरहर में फली छेदक कीट की रोकथाम के लिए इंडोक्साकार्ब एस०सी० की 100 मिली मात्रा प्रति 250 से 300 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें ।

2. सब्जियां- तापमान में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए किसान भाई बोई गई सब्जियों के खेत में उचित नमी बनाये रखने हेतु 8 से 10 दिन के अंतराल पर सिंचाई करते रहें ।

 3. बागवानी (आम)-  आम के गिराव को रोकने के लिए फलों के मटर की अवस्था में होने पर नेप्थिलीन एसिटिक एसिड अथवा प्लेनोफिक्स (20 पी०पी०एम०) की 2 मिली मात्रा प्रति 3-4 लीटर मात्रा पानी में घोलकर छिड़काव करें ।

4. बागवानी (नींबू)- नींबू के पेड़ों पर यदि सूक्ष्म तत्वों के घोल का छिड़काव न किया गया हो तो छिड़काव कर दें ।

5. मुर्गीपालन - 6 से 8 सप्ताह के चूजों को चेचक तथा रानीखेत की बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण करा दें।

दिनांक - 21-03-2020

अधिकतम तापमान - 32℃

न्यूनतम तापमान - 19℃

दिनांक - 22-03-2020

अधिकतम तापमान - 33℃

न्यूनतम तापमान - 19℃

दिनांक - 23-03-2020

अधिकतम तापमान - 32℃

न्यूनतम तापमान - 18℃

दिनांक - 24-03-2020

अधिकतम तापमान - 33℃

न्यूनतम तापमान - 19℃

दिनांक - 25-03-2020

अधिकतम तापमान - 33℃

न्यूनतम तापमान - 20℃

chat bot
आपका साथी