राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन, चंद्रशेखर विवि के दीक्षा समारोह में भाग लेंगी आनंदीबेन पटेल

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह मेें भाग लेने के लिए जिले में 12 दिसंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आ रहीं हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 11:45 AM (IST)
राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन, चंद्रशेखर विवि के दीक्षा समारोह में भाग लेंगी आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल के आगमन की तैयारियों में जुटा प्रशासन, चंद्रशेखर विवि के दीक्षा समारोह में भाग लेंगी आनंदीबेन पटेल

बलिया, जेएनएन। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह मेें भाग लेने के लिए जिले में 12 दिसंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आ रहीं हैं। इसकी तैयारी को लेकर प्रशासनिक अमला दिन-रात लगा हुआ है। मंगलवार को कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने में प्रशासनिक अमला दिन-रात लगा हुआ है। कुलपति योगेंद्र सिंह, जिलाधिकारी श्रीहरिप्रकाश शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ कार्यक्रम को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं। इधर कलेक्ट्रेट परिसर, सभागार, बहुद्देश्यीय सभागार समेत पुलिस लाइन को चमकाया जा रहा है। इन सभी की साफ-सफाई व रंगाई का कार्य चल रहा है। वहीं पुलिस लाइन में उनके हेलीकाप्टर के उतरने को लेकर मैदान को तैयार किया जा रहा था। जवान मैदान को आकर्षक रूप से सजाने में लगे रहे। वहीं कुलपति कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में प्रशासन के साथ लगे रहे। इसको लेकर कई दौर की बैठक में अधिकारियों के बीच हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी गई है। पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड महामहिम के सलामी का भी रिहर्सल होता रहा।

आगमन 12 दिसम्बर को, ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 12 दिसम्बर को जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह में आ रही हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल का हेलीकाप्टर 12 को सुबह 9:20 पर लखनऊ से चलकर 10:50 पर पुलिस लाइन में उतरेगा। वहां से कार से कलेक्ट्रेट स्थित बहुउद्देशीय सभागार में 11बजे पहुचेंगीं। वहां दीक्षा समारोह में 2 घंटे तक प्रतिभाग करेंगी। दोपहर एक बजे से 2 बजे तक का समय आरक्षित है। इसके बाद 2 बजे पढ़े बलिया-बढ़े बलिया कार्यक्रम के सम्बंध में बैठक करेंगीे। दोहपर 2:20 बजे से 2:50 बजे तक अधिकारियों व एनजीओ रेडक्रॉस/टीबी एसोसिएशन, रोटरी क्लब से भेंट करेंगी। फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगीं।

राज्यपाल इन्हें प्रदान करेंगी पदक

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त 27 छात्र-छात्राओं को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल स्वर्ण पदक प्रदान करेंगीं। इसमें टीडी कालेज के छात्र नूर उपशां, कुमारी ज्योति, निधि पटेल, आकांक्षा सिंह, मनीष कुमार तिवारी, स्नेहलता, दिवयनी भारद्वाज, रश्मि कुमारी चौधरी, प्रियंका यादव, खुशबू, मनीषा सिंह, दीपिका मौर्य, अंकुर सिंह, सतीश चंद्र कालेज के पूजा वर्मा व मधु तिवारी, कुंवर सिंह कालेज के सुंदरम कुमारी सोनी, प्रगति तिवारी, जमुना राम स्तानकोत्तर महाविद्यालय की बिंदु कुमारी, शिवानी राय, देवेंद्र पीजी कालेज रसड़ा के प्रीति यादव, राधा मोहन किसान पीजी कालेज से रेश्मा परवीन, अमर नाथ मिश्र पीजी कालेज से सुगंती शर्मा, कुबेर महाविद्यालय से आकांक्षा, गौरी शंकर महाविद्यालय करनई से मधु व पूजा गुप्ता, मु. शहबान मेमोरियल महाविद्यालय नगर से फौजिया खातून व श्रीरामकरण स्ना. महाविद्यालय भीमपुरा से बैजनाथ कुमार शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी