Varanasi में नवनिर्मित लालपुर-पांडेयपुर थाने का एडीजी ने किया उद्घाटन, पांडेयपुर, लालपुर व पहड़िया चौकी होगी इसके दायरे में

Varanasi में सोमवार को नवनिर्मित थाना लालपुर-पांडेयपुर का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृज भूषण ने किया। अब यह 26वें थाने के रूप में कार्य करने लगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:25 PM (IST)
Varanasi में नवनिर्मित लालपुर-पांडेयपुर थाने का एडीजी ने किया उद्घाटन, पांडेयपुर, लालपुर व पहड़िया चौकी होगी इसके दायरे में
Varanasi में नवनिर्मित लालपुर-पांडेयपुर थाने का एडीजी ने किया उद्घाटन, पांडेयपुर, लालपुर व पहड़िया चौकी होगी इसके दायरे में

वाराणसी, जेएनएन। New Police Station in Varanasi  अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृज भूषण ने सोमवार को नव निर्मित थाना लालपुर-पांडेयपुर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उद्घाटन के बाद अब यह जिले की 26वें थाने के रूप में कार्य करने लगा। नवनिर्मित थाने का उद्घाटन होली बाद होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण विलंबित हो गया।

इस थाना क्षेत्र के अंदर तीन चौकियां पांडेयपुर, लालपुर व पहड़िया होगी। इस अवसर पर पूरे परिसर को रंग बिरंगे फूल व गुब्बारों से सजाया गया था। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी,एसपी सिटी दिनेश सिंह,एएसपी/सीओ कैन्ट मोहम्मद मुस्ताक,सीओ अर्जुन सिंह,कैन्ट स्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी, लालपुर-पाण्डेयपुर प्रभारी धनंजय पाण्डेय, चौकी प्रभारी पहड़िया सुनील कुमार यादव व पाण्डेयपुर राजकुमार पाण्डेय सहित सर्किल के सभी पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे।

दिसंबर में मिली थी स्वीकृति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने व महिलाओं तथा जन सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्‍य से वाराणसी के थाना कैंट को विभाजित कर लालपुर-पांडेयपुर के नाम से नया थाना बनाए जाने की दिसंबर में शासन से स्वीकृति मिली थी। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने  कहा था कि लालपुर-पाण्डेयपुर के नाम से नया थाना बनाए जाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन एलटी कालेज परिसर में शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

अब इन नवनिर्मित लालपुर-पांडेयपुर थाने का उद्घाटन सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृज भूषण ने कर दिया है जिसके बाद यह 26वें थाने के रूप में कार्य करने लगा है। इस थाना क्षेत्र के अंदर तीन चौकियां पांडेयपुर, लालपुर व पहड़िया के आने से यहां के अपराधों पर अंकुश तो लगेगा ही, कोई विपरीत परिस्थिति उत्‍पन्‍न होने पर यहां से हैंडल किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी