#GOODNEWS : कुंभ मेला के मद्देनजर प्रयागराज में ट्रेनों का अतिरिक्त स्टापेज

कुंभ मेला को लेकर कई रेलगाडिय़ों को प्रयागराज में एक मिनट का अतिरिक्त स्टापेज देने का फैसला रेलवे की ओर से किया गया है, ट्रेनों का यह ठहराव अस्थाई होगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 07:15 AM (IST)
#GOODNEWS : कुंभ मेला के मद्देनजर प्रयागराज में ट्रेनों का अतिरिक्त स्टापेज
#GOODNEWS : कुंभ मेला के मद्देनजर प्रयागराज में ट्रेनों का अतिरिक्त स्टापेज

वाराणसी, जेएनएन । उत्तर मध्य रेलवे ने कुंभ मेला को लेकर कई गाडिय़ों को प्रयागराज में एक मिनट का अतिरिक्त स्टापेज देने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का ठहराव अस्थाई होगा और मेला अवधि के दौरान दो बार यह ठहराव दिया जाएगा। पहले चरण में 13 से 23 जनवरी के बीच मकर संक्रांति से लेकर पौष पूर्णिमा तक उसके बाद दो से 21 फरवरी तक 20 दिन मौनी अमावस्या, वसंत पंचमी व माघी पूर्णिमा के समय ठहराव प्रभावी रहेगा। इलाहाबाद स्टेशन पर एक मिनट रुकने वाली ट्रेनों में बनारस से गुजरने वाली गाडिय़ां भी शामिल हैं।

- 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस गुरुवार 

- 12320 आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस

इसी तरह नैनी स्टेशन पर भी कुछ ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया गया है। इनमें 

-12791 सिकंदराबाद-दानापुर प्रतिदिन एक मिनट

-12792 दानापुर-सिकंदरा एक्स.

-11071 लोकमान्य तिलक-वाराणसी एक्स.

-11072 वाराणसी-लोकमान्य तिलक एक्स.

16359 एर्णाकुलम-पटना जं.एक्स.

16360 पटना जं-एर्णाकुलम एक्स.

12165 लोकमान्य तिलक-वाराणसी 

12166 वाराणसी -लोकमान्य तिलक

22131 पुणे-मंडुआडीह एक्सप्रेस

22132 मंडुआडीह-पुणे एक्सप्रेस

11074 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.-वाराणसी जं एक्स.

11075 वाराणसी-छत्रपति शिवाजी टमिर्नल

19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस

19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस

15119 रामेश्वरम-मंडुआडीह एक्स.

15120 मंडुआडीह-रामेश्वरम एक्स.

chat bot
आपका साथी