सारा अली खान और धनुष के दीदार को तरसे फैंस, राजघाट स्थित काशी स्टेशन और पुल पर शूटिंग

साउथ के सुपर स्टार धनुष और बालीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की एक झलक पाने के लिए काशी की जनता बुधवार की सुबह से ही जगह जगह नजरें दौड़ाती रही।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 11:09 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 11:09 AM (IST)
सारा अली खान और धनुष के दीदार को तरसे फैंस, राजघाट स्थित काशी स्टेशन और पुल पर शूटिंग
सारा अली खान और धनुष के दीदार को तरसे फैंस, राजघाट स्थित काशी स्टेशन और पुल पर शूटिंग

वाराणसी, जेएनएन। साउथ के सुपर स्टार धनुष और बालीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की एक झलक पाने के लिए काशी की जनता बुधवार की सुबह से ही जगह जगह नजरें दौड़ाती रही। मगर ये दोनों ही कलाकार घाटों पर थोड़ी सैर कर वापस लौट आए। फिल्म 'अतरंगी रे' से जुड़े फिल्म यूनिट के लोगों ने बताया सारा और धनुष बुधवार से होने वाली शूटिंग के लिए नदेसर स्थित होटल में मंगलवार को डायलॉग और सीन की तैयारी में जुटे थे। पहले मंगलवार को शूटिंग प्रस्‍तावित थी मगर उसे कैंसिल कर दिया गया था। 

बुधवार को राजघाट स्थित काशी स्टेशन पर सुबह से ही 'अतरंगी रे' की शूटिंग विभिन्न स्पॉट पर होगी। इसमें प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पैसेंजर हॉल, प्रवेश द्वार सहित राजघाट पर भी शूटिंग होगी। चार से छह मार्च तक शिफ्ट वार शूटिंग होगी जिसमें धनुष और सारा पर अलग- अलग सीन फिल्माए जाएंगे। 

इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं और अभिनेता अक्षय कुमार भी इसमें सारा से रोमांस करते नजर आएंगे। अक्षय कुमार के भी वाराणसी आने की बात है। फिल्म टीम से जुड़े लोगों ने बताया करीब 15 से 20 दिनों तक वाराणसी और आस पास के क्षेत्रों में शूटिंग होगी। पांच मार्च को चंदौली जिले के खुरुझा गांव में फ‍िल्‍म से जुड़े कुछ हिस्‍से फिल्माए जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी