एयरपोर्ट पर अब उतरेगा 'बड़का जहाज'

By Edited By: Publish:Wed, 26 Sep 2012 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2012 01:02 AM (IST)
एयरपोर्ट पर अब उतरेगा 'बड़का जहाज'

बाबतपुर हवाईअड्डा

----------------

-कवायद : रनवे विस्तार के लिए केंद्र सरकार ने लिखा यूपी सरकार को

-स्थानीय स्तर पर 167 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार

बाबतपुर (वाराणसी) : पर्यटन के नजरिए से लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा उत्तरी जोन के दूसरे सबसे बड़े बिजनेस एयरपोर्ट की श्रेणी में आता है। इस एयरपोर्ट के विस्तारीकरण, अंतरराष्ट्रीय व अंतरदेशीय उड़ानों की वृद्धि के लिए उड्डयन विभाग ने नई रूपरेखा तैयार कर ली है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए सर्वे भी हो चुका है। केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय ने इसके अगले विस्तार के लिए 167 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय एयरपोर्ट निदेशक एसके मलिक ने बताया कि अब चूंकि एयरपोर्ट पर ज्यादा बड़े विमानों का आगमन होना है जबकि वर्तमान रनवे की लंबाई पर्याप्त नहीं है। इस स्थिति में रनवे विस्तार के लिए और जमीन की आवश्यकता है। केंद्र सरकार इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार से बातचीत कर और जमीन अधिग्रहीत करेगी क्योंकि बड़े विमान उतारने के लिए मानक के अनुरूप रनवे 5 किलोमीटर लंबा होना चाहिए।

वर्तमान हालात : एयरपोर्ट विस्तारीकरण के पहले चरण में न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 200 मीटर लंबे व 110 मीटर चौड़े क्षेत्रफल में किया गया। रनवे पहले 2200 मीटर लंबा था, उसमें 639 मीटर न्यू रनवे का विस्तार किया गया। वर्तमान में रनवे की लंबाई 2839 मीटर, सोल्डर 350 मीटर तथा कच्चा वे 250 मीटर किया गया था।

खाड़ी देशों तक सीधी सेवा : सउदी अरब एयर लाइंस की दुबई, शारजाह की सीधी उड़ान सेवा शीघ्र ही लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से शुरू होने जा रही है। साथ ही अंतरदेशीय उड़ानों की भी सेवा महत्वपूर्ण सेक्टरों से शुरू किए जाने की कवायद तेज कर दी गई है। खाड़ी देशों की उड़ानों की शुरूआत दिसंबर के अंत तक हो जाएगी। इसके लिए शहर में कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है।

छोटे जहाज : श्री मलिक ने बताया कि घरेलू उड़ानों में विस्तार करते हुए पटना सेक्टर से बौद्ध धर्मावलंबियों के वाराणसी आगमन को ध्यान में रखते 10 से 15 सीट वाले छोटे विमान पटना, गया, नालंदा तथा लखनऊ से वाराणसी के बीच शुरू किये जाने वाले हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी