वाराणसी में मचेगा धमाल, 700 पहलवान ठोकेंगे ताल

पहली राज्य चैंपियनशिप बनारस के गौरा कलां में आठ से 10 सितंबर तक होगी। इसमें 700 महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 10:39 PM (IST)
वाराणसी में मचेगा धमाल, 700 पहलवान ठोकेंगे ताल
वाराणसी में मचेगा धमाल, 700 पहलवान ठोकेंगे ताल

वाराणसी (जेएनएन)। अखिल भारतीय कुश्ती संघ ने पहली बार भारतीय कुश्ती चैंपियनशिप में अंडर-23 आयु वर्ग को शामिल किया है। इस आयु वर्ग की पहली राज्य चैंपियनशिप बनारस के गौरा कलां में आठ से 10 सितंबर तक होगी। इसमें 700 महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। एक दर्जन से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान भी होंगे। चैंपियनशिप के संयोजक राजीव सिंह रानू ने रविवार को बताया कि सभी मुकाबले श्रीगांधी इंटर कालेज गौरा कलां, चिरईगांव के प्रांगण में होंगे। सात सितंबर को पहलवानों का वजन होगा। चैंपियनशिप में मशहूर पहलवान विनेश फोगाट, महावीर पूनिया व नरसिंह यादव भी मौजूद रहेंगे। आयोजन सचिव क्षमा पहलवान हैं। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे।

23 वर्ष में पहलवान सबसे फिट

जकार्ता एशियाड में कुश्ती टीम के मैनेजर संजय सिंह ने कहा कि विश्व स्तर पर माना जाता है कि 23 वर्ष की आयु में पहलवान सबसे फिट रहते हैं। ऐसे में भारतीय कुश्ती संघ ने पहली बार भारत में इस आयु वर्ग की चैंपियनशिप कराने का निर्णय लिया, जिसकी मेजबानी बनारस को मिली। यह गौरव की बात है। बनारस के लोगों को पहली बार 700 पहलवानों के मुकाबले देखने को मिलेंगे।

कबड्डी टूर्नामेंट में फायरिंग, दो घायल 

अलीगढ़ के खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव धूमरा में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान मानपुर व धूमरा की टीम में विवाद हो गया। विवाद फाला छूने को लेकर हुआ। पहले तो कुछ देर कहासुनी हुई फिर फायरिंग हो गई। इससे दंगल देखने आए प्रेमपाल व पुनीत घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी