खेत में तालाब बनाकर करें जल संरक्षण, खेत तालाब योजना के तहत 70 तालाबों का मिला लक्ष्य

सोनभद्र जिले के किसान अपने खेत में तालाब बनाकर जल संरक्षण कर सकता है। इसके लिए विभाग की तरफ से 50 फीसद अनुदान शासन से मिलेगा। शासन की तरफ से राबर्ट्सगंज व चोपन इकाई को मिलाकर 70 तालाबों को लक्ष्य मिला है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 06:05 AM (IST)
खेत में तालाब बनाकर करें जल संरक्षण, खेत तालाब योजना के तहत 70 तालाबों का मिला लक्ष्य
सोनभद्र जिले के किसान अपने खेत में तालाब बनाकर जल संरक्षण कर सकता है।

सोनभद्र [दीपक शुक्ल]। जिले के किसान अपने खेत में तालाब बनाकर जल संरक्षण कर सकता है। इसके लिए विभाग की तरफ से 50 फीसद अनुदान शासन से मिलेगा। शासन की तरफ से राबर्ट्सगंज व चोपन इकाई को मिलाकर 70 तालाबों को लक्ष्य मिला है। ऐसे किसान जो अपने खेत में तालाब बनवाकर जल संचयन के साथ ही रोजगार के नए द्वार खोलना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। किसानों को भागदौड़ से राहत देने के लिए अब खेत-तालाब योजना का लाभ आनलाइन मिलेगा। इसके लिए पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण शुरू हो गया है।

बारिश के पानी को संरक्षित करने के साथ ही सिंचाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए खेत तालाब योजना शुरू की गई है। इसके तहत किसान के खेत पर तालाब बनाकर बारिश का पानी संचयन किया जाता है। इसके बाद उसे खेती के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। इसके लिए जिले के दो इकाई राबर्ट्सगंज व चोपन को 35-35 यानी कुल 70 तालाब का लक्ष्य शासन से मिला है। इसमें 14 तालाब अनुसूचित जाति के किसानों को मिलेगा, वही शेष 56 तालाब सामान्य के लिए है। योजना के तहत एक तालाब बनवाने पर आने वाले 1.05 लाख कुल खर्च की 50 फीसदी राशि सरकार की ओर से दी जाती है। योजना के तहत किसान की निजी जमीन का चयन किया जाता है। लाभार्थियों को राहत देने के लिए इस बार सभी कार्य आनलाइन कर दिए गए हैं। ऐसे में किसानों को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। वह घर बैठे अपने मोबाइल से आवेदन से लेकर सत्यापन तक कार्य आनलाइन कर सकेंगे।

कैसे मिलेगा लाभ

- योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को किसान सेवा योजना के पोर्टल पर तालाब का टोकन निकालकर आनलाइन बुकिंग कराना होगा। पोर्टल से कंफर्म टोकन निकलने के बाद टोकन राशि जमा करने की सूचना एसएमएस के जरिए किसान के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। साथ ही पोर्टल पर टोकन राशि जमा करने की अंतिम तिथि दर्ज होने के साथ ही टोकन मनी चालान द्वारा बैंक में जमा होगी। लघु तालाब के लिए टोकन मनी एक हजार रुपये निर्धारित की गई है। तालाब बनने के बाद टोकन की धनराशि किसानों के खाते में वापस भेजी जाएगी।

बोले अधिकारी

खेत तालाब योजना के लिए शासन की तरफ से 70 तालाब का लक्ष्य मिला है। किसान आनलाइन आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं। पहले आओ, पहले पाओ नीति के आधार पर लाभ मिलेगा।- अर्पणा सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी।

chat bot
आपका साथी