वाराणसी मण्डल में 4 लाख 40 हजार कामगारों को मिलेगा पोषण भत्ता, शासन ने जारी की धनराशि

कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित ठेला खोमचा लगाने वाले रोज कमाने खाने वाले कामगारों के खाते में शीघ्र 1000 रुपये पोषण भत्ता के रूप में जारी हो जाएगी। मण्डल में 4 लाख 40 हजार 600 कामगारों को पोषण भत्ता मिलेगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 12:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 12:28 PM (IST)
वाराणसी मण्डल में 4 लाख 40 हजार कामगारों को मिलेगा पोषण भत्ता, शासन ने जारी की धनराशि
मण्डल में 4 लाख 40 हजार 600 कामगारों को पोषण भत्ता मिलेगा।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित ठेला, खोमचा लगाने वाले, रोज कमाने खाने वाले कामगारों के खाते में शीघ्र 1,000 रुपये पोषण भत्ता के रूप में जारी हो जाएगी। मण्डल में 4 लाख 40 हजार 600 कामगारों को पोषण भत्ता मिलेगा।

इसमें वाराणसी में 69,400, जौनपुर में 1 लाख 74 हजार,, गाजीपुर में एक लाख 23 हजार, चंदौली में 73 हजार 400 का अनुमानित लक्ष्य है। सभी गांव से जुड़े हैं। एडीओ पंचायत समेत गाँव से जुड़े अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर उक्त कामगारों का चयन हुआ है। शहर व् निकाय से जुड़े लोगो के नाम की फीडिंग अलग से हो रही है। वाराणसी में लगभग दो लाख लोग पोषण भत्ता से लाभान्वित होंगे। मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को पोषण भत्ता की धनराशि शासन की ओर से जारी कर दिया गया है। यह धनराशि जिलाधिकारी के माध्यम से ही लाभार्थियों के खाते में ट्रान्सफर की जाएगी। चयनित कामगारों के नाम फीडिंग तेजी से हो रहा है।

वाराणसी में 70 फीसद इस कार्य को पूरा कर लिया गया है लेकिन मंडल के अन्य जनपद गाजीपुर, जौनपुर व चंदौली में इसकी रफ्तार बहुत धीमी है। फीडिंग में कम से कम एक सप्ताह लगने की बात कही जा रही है। हालांकि डीएम के आदेश के क्रम में फीडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। कामगारों का डाटा राहत आयुक्त की वेबसाइट पर फीड किया जा रहा है।

मण्डल में कामगारों के अनुमानित लक्ष्य

वाराणसी--69,400

जौनपुर-1,74,000

गाजीपुर--123,800

चंदौली--73,400

chat bot
आपका साथी