सीएम जन आरोग्य योजना से जुड़े 19817 परिवार, आयुष्मान योजना में बनारस प्रथम

आयुष्मान योजना से वंचित रह गए 19817 गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया गया।

By Vandana SinghEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 01:56 PM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 04:20 PM (IST)
सीएम जन आरोग्य योजना से जुड़े 19817 परिवार, आयुष्मान योजना में बनारस प्रथम
सीएम जन आरोग्य योजना से जुड़े 19817 परिवार, आयुष्मान योजना में बनारस प्रथम

वाराणसी, जेएनएन। आयुष्मान योजना से वंचित रह गए 19,817 गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया गया है। इससे बनारस में स्वास्थ्य बीमा से जुडऩे वालों की संख्या 2.2 लाख हो गई है। इन परिवारों को धनाभाव में उपचार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान) की लांचिंग के समय लाभार्थी परिवारों को जोडऩे के लिए वर्ष 2011 की आर्थिक गणना का सहारा लिया गया था। इसमें दो लाख से अधिक परिवार चयनित किए गए। इसके बाद सीएम योगी ने आयुष्मान के लाभ से कुछ परिवारों के छूट जाने की बात कहते हुए 2011 की आर्थिक गणना के आधार पर सर्वे कराया। इसमें जिले में 19,817 गरीब परिवार पात्र पाए गए। उन्हें सीएम जन आरोग्य अभियान के तहत स्वास्थ्य बीमा दिया गया। चयनित इन परिवारों का स्वास्थ्य खर्च अब प्रदेश सरकार वहन करेगी। सीएमओ डा. वीबी सिंह ने बताया कि सीएम जन आरोग्य योजना के तहत चयनित लाभार्थी परिवारों के आयुष्मान पत्र 'पीएमजेवाई पोर्टल' में आ चुके हैं। इन्हें पोर्टल से निकालकर जल्द वितरण किया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत चयनित पात्र गोल्डेन कार्ड के बिना लाभ नहीं पा सकते। पीएम या सीएम का पत्र मिलते ही आधार कार्ड के साथ जन सेवा केंद्रों पर 30 रुपये अदा कर कार्ड बनवाया जा सकेगा। अब तक 1.03 लाख गोल्डेन कार्ड बने हैं और 9,202 को उपचार करा चुके हैं।

आयुष्मान में बनारस प्रथम

आयुष्मान योजना का लाभ देने में बनारस बेस्ट परफार्मिंग डिस्ट्रिक्ट माना गया है। गुरुवार को लखनऊ में आयोजित बैठक में सीएमओ को इसका प्रस्तुतिकरण का मौका दिया गया। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी