गाजीपुर-कोलकाता के लिए 13 से चलने वाली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन में लगेंगे 19 कोच

गाजीपुर-कोलकाता विशेष एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 19 कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा थर्ड एसी के तीन सेकेंड एसी के कोच के अलावा दो एसएलआर के कोच लगाए जाएंगे। इसके चालू होने से कोलकाता जाने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

By saurabh chakravartiEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 04:02 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 04:02 PM (IST)
गाजीपुर-कोलकाता के लिए 13 से चलने वाली विशेष एक्सप्रेस ट्रेन में लगेंगे 19 कोच
गाजीपुर-कोलकाता विशेष एक्सप्रेस में कुल 19 कोच लगाए जाएंगे।

गाजीपुर, जेएनएन। गाजीपुर-कोलकाता विशेष एक्सप्रेस में कुल 19 कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा थर्ड एसी के तीन, सेकेंड एसी के कोच के अलावा दो एसएलआर के कोच लगाए जाएंगे। इसके चालू होने से कोलकाता जाने वालों को काफी लाभ मिलेगा। 13 दिसम्बर से चलने वाली यह ट्रेन एक दिन वाया वाराणसी तो एक दिन वाया बलिया होकर आएगी और जाएगी। 

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 03121 एवं 03122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। 03121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी 13 दिसम्बर से प्रत्येक रविवार को कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बलिया से होते हुए दूसरे दिन 10.30 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार 03122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी 14 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार को गाजीपुर सिटी से 13.55 बजे प्रस्थान कर बलिया होते हुए दूसरे दिन 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 03125 कोलकाता-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी 17 दिसम्बर से प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 22.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाया वाराणसी होकर 12.25 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। वहीं 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता विशेष गाड़ी 18 दिसम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को गाजीपुर सिटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन वाराणसी जंक्शन से होते हुए 13.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इन ट्रेन में कुल 19 कोच लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी