मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े होंगे 1600 वाहन

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कचहरी, विकास भवन, डीएम कार्यालय व जिला मुख्यालय में पार्किंग की स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Feb 2018 12:19 PM (IST) Updated:Fri, 09 Feb 2018 12:19 PM (IST)
मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े होंगे 1600 वाहन
मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े होंगे 1600 वाहन

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कचहरी, विकास भवन, डीएम कार्यालय व जिला मुख्यालय में पार्किंग की समस्या दूर करने के लिए वीडीए बहुत जल्द मल्टीलेवल पार्किंग बनाने जा रहा है। इसके लिए उसने पीएचडी चैंबर आफ कामर्स को हाईटेक पार्किंग की डिजाइन और लागत आंकलन रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें करीब 1600 वाहनों के खड़ा करने की व्यवस्था होगी।

शहर में तीन मल्टीलेवल पार्किंग बनने हैं। इसके लिए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स ने पिछले दिनों वीडीए को पार्किंग के लिए सीएसआर फंड से बजट देने के लिए कहा था। वह पीपीपी मॉडल पर इसे चलाएगा। इसके लिए वीडीए से पार्किंग की डिजाइन मांगी गई थी। कमिश्नरी कैंपस की खाली जमीन पर एक मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए डिजाइन बनकर तैयार हो गई है और लागत का आंकलन भी हो चुका है। पूरा प्रोजेक्ट 17 करोड़ रुपये में पूरा हो सकेगा। इस हाईटेक पार्किंग में छह सौ कार और एक हजार मोटरसाइकिलें खड़ी होने की बेहतर व्यवस्था होगी। वीडीए सचिव विशाल सिंह ने बताया कि संस्था को पार्किंग की डिजाइन सौंपी जा चुकी है। उनकी स्वीकृति के बाद वीडीए की देखरेख में काम अतिशीघ्र चालू हो जाएगा।

--------

मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए वीडीए ने राइट को दिए 81 लाख रुपये

जल, रेलवे व सड़क मार्ग के अनुरूप बनाए जा रहे मेट्रो प्रोजेक्ट के डीपीआर के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण ने राइट कंपनी को 81 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। यह धनराशि कंपनी को भेज दी गई है और उसने इसी हफ्ते डीपीआर को फाइनल टच देने की सहमति जताई है।

chat bot
आपका साथी