एमएलसी ने प्रोटोकाल कर्मियों की ली क्लास

वाराणसी : प्रदेश के पूर्व मंत्री और एमएलसी शतरुद्र प्रकाश को शहर में आने वाले वीआईपी समेत अन्य कार्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 01:56 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 01:56 AM (IST)
एमएलसी ने प्रोटोकाल कर्मियों की ली क्लास
एमएलसी ने प्रोटोकाल कर्मियों की ली क्लास

वाराणसी : प्रदेश के पूर्व मंत्री और एमएलसी शतरुद्र प्रकाश को शहर में आने वाले वीआईपी समेत अन्य कार्यक्रमों की सूचना जिला प्रशासन के प्रोटोकाल अनुभाग ने नहीं दी। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए एमएलसी ने प्रोटोकाल कर्मियों की क्लास ली। हालत यह थी कि प्रोटोकाल कर्मियों को यह भी नही मालूम कि जिले में कितने मंत्री, सांसद, विधायक और एमएलसी हैं। कुछ तो जिले के विधायकों का नाम तक नहीं बता सके। एमएलसी शतरुद्र प्रकाश ने बताया कि जुलाई 2016 में एमएलसी निर्वाचित हुआ। इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी भेज दी जाती है। शहर में मंत्री समेत अन्य वीआईपी के आने पर प्रोटोकाल को सूचना देनी चाहिए लेकिन करीब दस महीने बीतने के बाद भी विभागीय कर्मियों ने मुझे कोई भी सूचना मुझे नहीं दी। जिले में कई वीआईपी के आने समेत विकास से जुड़ी योजनाओं संबंधी बैठकों व कार्यक्रमों में एमएलसी शामिल होते हैं।

chat bot
आपका साथी