अस्सी घाट पर बहेगी 'स्वर' गंगा

वाराणसी : अस्सी घाट 31 मार्च और एक अप्रैल की शाम भारतीय शास्त्रीय संगीत परंपराओं के प्रति प्रीत जगाए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 01:33 AM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 01:33 AM (IST)
अस्सी घाट पर बहेगी 'स्वर' गंगा
अस्सी घाट पर बहेगी 'स्वर' गंगा

वाराणसी : अस्सी घाट 31 मार्च और एक अप्रैल की शाम भारतीय शास्त्रीय संगीत परंपराओं के प्रति प्रीत जगाएगा। ख्यात तबला वादक पं. अनोखेलाल मिश्र को समर्पित दो शाम चार लब्ध कलाकारों के नाम होगी। इसमें सुर और साज की मिठास श्रोताओं के दिलों में घुल जाएगी। दरअसल, शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार को समर्पित संस्था बैनयान ट्री और सामाजिक सरोकारों से जुड़े समाचार पत्र दैनिक जागरण की ओर से यहां दोनों दिन शाम 6.30 बजे से स्वर महोत्सव (म्यूजिक आफ लाइफ) का आयोजन किया जाएगा।

पहली शाम 31 मार्च को ख्यात तबला वादक पं. अनिंदो चटर्जी व सितार वादक उस्ताद शाहिद परवेज के साज की टनकार व झंकार मन मोहेगी। दूसरी शाम में एक अप्रैल को दिग्गज कलाकार राहुल शर्मा संतूर के तार छेड़ेंगे और फिर सुप्रसिद्ध गायक संजीव अभ्यंकर प्रस्तुति देंगे। बैनयान ट्री पिछले छह वर्षो से विभिन्न प्रांतों के जिलों में इस तरह के समारोह आयोजित कर रहा है। विशाखापंट्टनम, नागपुर, जयपुर, मैसूर, सूरत, लखनऊ, त्रिची, गौहाटी व कोलकाता के अलावा वाराणसी में पिछले साल दैनिक जागरण के साथ मंच सजाया गया था। इस बार सुबह -ए-बनारस के सहयोग से आयोजित किए जा रहे संगीत उत्सव में यूनियन बैंक आफ इंडिया, होटल गेटवे, गैंजेज वाराणसी और एलआइसी सहप्रायोजक हैं।

chat bot
आपका साथी