पुष्प वर्षा के बीच 'स्वागत करत बसंत, फागुन आयो रे'

वाराणसी : स्वागत करत बसंत, फागुन आयो रे गीत पर महिलाओं ने जमकर एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा की और वसंत

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 01:56 AM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 01:56 AM (IST)
पुष्प वर्षा के बीच 'स्वागत करत बसंत, फागुन आयो रे'
पुष्प वर्षा के बीच 'स्वागत करत बसंत, फागुन आयो रे'

वाराणसी : स्वागत करत बसंत, फागुन आयो रे गीत पर महिलाओं ने जमकर एक-दूसरे पर फूलों की वर्षा की और वसंत के लोकगीतों पर उनके कदम थिरके।

मौका था शनिवार को इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल की ओर से महमूरगंज क्षेत्र में आयोजित वासंतिक उत्सव का। इस मौके पर सदस्यों ने गुलाब व गेंदे के फूलों से होली खेलकर वसंत गीत गाए। कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की सचिव अंजलि गुप्ता ने अध्यक्ष रीता प्रकाश को कालर पहनाकर व ईश वंदना से की।

सुनीता अग्रवाल ने 'फागुन आयो रे', सविता माहेश्वरी, अलका, रीता ने 'उड़े जब-जब जुल्फें तेरी' गीत पर जमकर नृत्य किया। वहीं आशा अग्रवाल ने 'आ गया वसंत, छा गया वसंत' लोकगीत गाकर सभी को वासंतिक रंगों से सराबोर कर दिया।

समारोह में वसंत पर आधारित हाउजी, चेयर रेस आदि गेम खेले गए। संचालन अलका माथुर एवं संयोजन रंजना मूंदड़ा, मधुमा कपूर ने किया।

chat bot
आपका साथी