बेमियादी हड़ताल पर गए कर्मचारी

वाराणसी : शासन द्वारा मनमाने तरीके से स्थानांतरण किए जाने के विरोध में गैरशैक्षिक कर्मचारी बुधवार क

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 02:40 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 02:40 AM (IST)
बेमियादी हड़ताल पर गए कर्मचारी

वाराणसी : शासन द्वारा मनमाने तरीके से स्थानांतरण किए जाने के विरोध में गैरशैक्षिक कर्मचारी बुधवार को दोपहर बाद बेमियादी हड़ताल पर चले गए। वहीं 25 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण 26 अगस्त से आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है।

प्रांतीय नेतृत्व के फैसले के बाद यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन बेमियादी हड़ताल पर जाने का एलान किया है। इस क्रम में एसोसिएशन के जनपद अध्यक्ष दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जेडी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि शासन स्थानांतरण नीति की अनदेखी कर रही है। कर्मचारियों उत्पीड़न करने के लिए मनमाने तरीके से स्थानांतरण किया जा रहा है। ऐसे में आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। आंदोलन के क्रम में 26 अगस्त को कर्मचारियों ने डीआइओएस कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया। दूसरी ओर बुधवार को बीएसए कार्यालय पर प्रतीकात्मक प्रदर्शन भी किया। बैठक में जनपदीय सचिव सुभाष सिंह, विशाल ल्यूक, कुंदन सिन्हा, अरविंद सिंह, विंध्याचल, राजकुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी