नवप्रवेशी छात्रों को बीएचयू की उपलब्धियां बताईं

वाराणसी : विज्ञान संस्थान, बीएचयू द्वारा बीएससी (आनर्स) के पाठ्यक्रम में शिक्षण-सत्र 21016-17 के लिए

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 02:17 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 02:17 AM (IST)
नवप्रवेशी छात्रों को बीएचयू की उपलब्धियां बताईं

वाराणसी : विज्ञान संस्थान, बीएचयू द्वारा बीएससी (आनर्स) के पाठ्यक्रम में शिक्षण-सत्र 21016-17 के लिए नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को ओरिएंटेशन प्रोग्राम बुधवार को स्वतंत्रता भवन में हुआ। संस्थान के निदेशक प्रो. बच्चा सिंह ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की उपलब्धियां बताईं।

मुख्य अतिथि डा. केपी उपाध्याय ने विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ विश्वविद्यालय की गरिमा को भी बनाए रखे। नए विद्यार्थियों को अनुशासित रहने की भी सलाह दी। छात्र सलाहकार प्रो. आरके सिंह ने संस्थान की गतिविधियों एवं पाठ्यक्रम संरचना के विषय पर प्रकाश डाला। स्थानन एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के आचार्य प्रभारी प्रो. आरके श्रीवास्तव ने गत वर्षो में कैम्पस प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी। प्रो. केएन सिंह, प्रो. रंजन कुमार सिंह आदि ने विचार रखे। संचालन डा. रश्मि रंजन ने किया।

chat bot
आपका साथी