पूर्वाचल में शाखाएं बढ़ाने पर जोर

वाराणसी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग और जिला प्रचारकों की काशी में चल रहे अभ्यास वर्ग को तीसर

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 01:07 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 01:07 AM (IST)
पूर्वाचल में शाखाएं बढ़ाने पर जोर

वाराणसी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग और जिला प्रचारकों की काशी में चल रहे अभ्यास वर्ग को तीसरे दिन अखिल भारतीय सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने भी संबोधित किया। उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश में संघ की शाखाओं में आई कमी पर चिंता जताते हुए इसे बढ़ाने पर जोर दिया। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब संघ ने गणवेश भी बदल दिया है तो फिर क्यों किशोर और युवाओं को जोड़ने में प्रचारक सफल और सक्रिय भूमिका नहीं निभा पा रहे हैं।

29 जून तक चलने वाले अभ्यास वर्ग में 400 से अधिक विभाग और जिला प्रचारक शामिल हैं। मंगलवार को भैयाजी जोशी के साथ ही सह सरकार्यवाह हंसबोले दत्तात्रेय और संघ में सशक्त भूमिका निभाने वाले इंद्रेशजी ने भी प्रचारकों को संबोधित किया। दो सत्र में हुए विमर्श में प्रचारकों के बीच से ऐसी कमजोर कड़ियों को भी चिन्हित किया गया जिनकी कम सक्रियता से शाखाएं प्रभावित हो रही हैं। ऐसे प्रचारकों को नसीहत और चेतावनी भी दी गई। कहा गया कि शाखाओं को नियमित और व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए। आरएसएस के विभिन्न कार्यक्रम शाखा व जागरण आदि में भी सक्रियता दिखाई जाए। कहीं भी लापरवाही से कार्य न हो।

chat bot
आपका साथी