ग्रीष्मावकाश में परीक्षा से शिक्षक खफा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 07:22 PM (IST)
ग्रीष्मावकाश में परीक्षा से शिक्षक खफा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 27 मई से दो पालियों में होगी। परीक्षा में शिक्षकों को अनिवार्य रूप से ड्यूटी करने को कहा गया है। वहीं दूसरी ओर ग्रीष्मावकाश में परीक्षा ड्यूटी अनिवार्य किए जाने से शिक्षक खफा हैं। शिक्षकों ने गर्मी में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा पर अपना विरोध जताया है।

इस संबंध में काशी विद्यापीठ संबद्ध महाविद्यालय शिक्षक एसोसिएशन की एक बैठक मंगलवार को हरिश्चंद्र पीजी कालेज में हुई। इसमें शिक्षकों ने कहा कि इस भीषण गर्मी में सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक व दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित करना उचित नहीं है। वहीं ग्रीष्मावकाश में ड्यूटी की बाध्यता पर शिक्षकों ने आपत्ति जताई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अवधेश सिंह ने की। संचालन महामंत्री डा. श्रीरंगनाथ मिश्र ने किया। दूसरी ओर कुलसचिव ओम प्रकाश का कहना है राजभवन के निर्देश पर सत्र नियमित करने के लिए सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 मई से आयोजित की गई हैं।

chat bot
आपका साथी