मलजल से बजबजाते बजरडीहा में जनता आक्रोशित

जागरण संवाददाता, वाराणसी : नगर में स्वच्छता का सच देखना हो तो बजरडीहा में जाएं। सीवर के मलजल से पूरा

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 01:31 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 01:31 AM (IST)
मलजल से बजबजाते बजरडीहा में जनता आक्रोशित

जागरण संवाददाता, वाराणसी : नगर में स्वच्छता का सच देखना हो तो बजरडीहा में जाएं। सीवर के मलजल से पूरा बजरडीहा बजबजा रहा। मुर्गिया टोला में मलजल व कूड़ा का काकटेल हालात नारकीय बना दिया है। बेबस स्थानीय लोगों ने सोमवार को नगर निगम के कानों तक आवाज पहुंचाने के लिए सीवर के गंदे पानी में बैठकर धरना दिया। इतना ही नहीं पार्षद पतियों दशरथ सोनकर, श्यामाश्री मौर्य व डा. अख्तर अली को गंदे पानी में खड़ा कर विरोध जताया। इतना ही नहीं मुर्गिया टोल व बजरडीहा बाजार में चक्का जाम किया।

बताते हैं कि पार्षद प्रियंका मौर्या नगर निगम के अधिकारियों से इलाके के बदतर हालात की बाबत कई बार शिकायत की है। इसके बाद भी इलाके में अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है जबकि हर गर्मी व बारिश के मौसम में डायरिया, मलेरिया आदि संक्रामक रोगों की चपेट में सैकड़ों लोग आते रहते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीवर का गंदा पानी कारोबार पर प्रतिकूल असर डाल रहा है। अरघे में गंदा पानी भर गया है। दुकानों के पानी भरने से ग्राहक नहीं चढ़ रहे हैं। बच्चे सीवर के पानी से स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। चक्का जाम व प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर जोनल अधिकारी भेलूपुर अतुल यादव मौके पर पहुंचे। साथ में जलकल के अभियंता कैलाश यादव भी थे। गली व सड़क पर जमा गंदा पानी निकाला गया। मंगलवार को अभियान चलाकर बजरडीहा में सीवर, नाली, कूड़ा सफाई कराने का अधिकारियों ने भरोसा दिया तो प्रदर्शन कर रहे लोग माने। प्रदर्शन करने वालों में सकील अहमद, नईमुद्दीन, इकबाल अहमद, गुलजार अहमद, हाजी गनी, सोराजुद्दीन आदि प्रमुख हैं।

chat bot
आपका साथी