10 लाख के ऋणी खाताधारकों के लिए समाधान योजना

वाराणसी : काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक ने गैर निष्पादित परिसंपत्ति ऋण (एनपीए) के खाताधारकों के लि

By Edited By: Publish:Sat, 04 Jul 2015 12:56 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2015 12:56 AM (IST)
10 लाख के ऋणी खाताधारकों के लिए समाधान योजना

वाराणसी : काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक ने गैर निष्पादित परिसंपत्ति ऋण (एनपीए) के खाताधारकों के लिए अब तक का सबसे ज्यादा लाभकारी विशेष समाधान योजना 2015-2016 की शुरुआत की है। एक जुलाई 2015 से शुरू हुई इस योजना का लाभ 31 मार्च 2016 तक उठाया जा सकता है।

बैंक के अध्यक्ष भोला प्रसाद ने बताया कि 10 लाख रुपये तक के गैर निष्पादित परिसंपत्ति ऋण से खाताधारकों को मुक्त होने का यह आखिरी मौका है। इस योजना के तहत 31 मार्च 2014 को या उससे पूर्व घोषित एनपीए खातों तथा ऋण खाते में अवशेष 10 लाख रुपये से अधिक न हो। कृषि व गैर कृषि ऋणों में 31 मार्च 2014 के ऋण बही के अवशेष का 80 फीसद व 31 मार्च 2012 को या उससे पूर्व घोषित गैर निष्पादित परिसंपत्ति ऋण खाते के अवशेष का 70 फीसद ही जमा होगा।

इस प्रकार उपरोक्त परिस्थितियों में ऋणी को अधिकतम 20 से 30 फीसद की छूट प्रदान की जाएगी। साथ ही एनपीए घोषित तिथि से इस योजना में राशि जमा होने की तिथि तक का ब्याज भी पूर्णत: माफ होगा।

बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक गुलाब राम ने बताया कि वाराणसी में लगभग साढ़े 8 हजार ऋण खाते इस योजना के लिए पात्र है। नोटिस भेज कर एवं बैंक शाखाओं द्वारा शिविर लगाकर अधिक से अधिक खाताधारकों को इसका लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी