प्रदर्शनी में दिखा छात्राओं का हुनर

वाराणसी : महिलाओं के सशक्तिकरण व उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए शुक्रवार को वनिता पॉलीटेक्निक में प्र

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 01:49 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 01:49 AM (IST)
प्रदर्शनी में दिखा छात्राओं का हुनर

वाराणसी : महिलाओं के सशक्तिकरण व उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए शुक्रवार को वनिता पॉलीटेक्निक में प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें छात्राओं का हुनर देखने को मिला। छात्राओं ने खुद से निर्मित वस्त्रों का प्रदर्शन किया था।

प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि वसंत कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डा. कुसुम मिश्रा, व वनिता विश्राम की निदेशिका पुष्पा गोविल, मानद निदेशिका डा. अन्नपूर्णा शुक्ला के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस मौके पर वनिता विश्राम की संवासिनी छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। प्रदर्शनी में एनटीटी, एफडीएस, एएफडीटीडी, एसटीओएम, एफडीएस, बीसीटीडी सहित अन्य डिप्लोमा की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्वागत संस्था की सह-निदेशिका इंदिरा मिश्रा, संचालन विशाखा कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या शशिकला सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी