खुद को सीआइडी का बताया, असलहा सटाया और लूट लिया

वाराणसी : दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के खारी कुंआ इलाके में शुक्रवार की सुबह एक युवक को मोटरसाइकिल से आए

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 12:51 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 12:51 AM (IST)
खुद को सीआइडी का बताया,  असलहा सटाया और लूट लिया

वाराणसी : दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के खारी कुंआ इलाके में शुक्रवार की सुबह एक युवक को मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने खुद को सीआइडी वाला बताकर लूट लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जंगमबाड़ी के रहने वाले कैलाश यादव घर-घर दूध पहुंचाने का काम करते हैं। शुक्रवार की सुबह रोज की तरह वह खारी कुआं पहुंचे। इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल से दो युवक उनके पास पहुंचे और खुद को सीआइडी वाला बताते हुए कहा कि पता नहीं है रोज लूट हो रही है। इसके बाद भी सोना पहनकर निकले हो। इतना बोलने के बाद बाइक पर पीछे बैठे युवक ने असलहा निकाला और कैलाश को सटाने के बाद कहा कि गले की चेन और अंगूठी दे दो। कैलाश ने ऐसा ही किया और दो अंगूठी और चेन बदमाशों को दे दी। इसके बाद पुलिस दोनों बदमाश गिरजाघर की ओर भाग निकले। कैलाश शोर मचाते हुए दोनों के पीछे दौड़े लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कुछ देर बाद कैलाश ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद फैंटम मौके पर पहुंचा। कैलाश ने पुलिस को बताया कि एक युवक हट्टा-कट्टा था था। इस आधार पर पुलिस ने आसपास के जिम में भी जाकर पूछताछ की।

chat bot
आपका साथी