कालाधन से अर्थव्यवस्था को खतरा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : देश में कालेधन की समानांतर अर्थ व्यवस्था चल रही है जो आर्थिक व्यवस्था की

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 09:37 PM (IST)
कालाधन से अर्थव्यवस्था को खतरा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : देश में कालेधन की समानांतर अर्थ व्यवस्था चल रही है जो आर्थिक व्यवस्था की स्थिरता के लिए खतरा बन चुकी है। ऐसे में इस पर लगाम लगाना जरूरी हो गया है। कैसे लगे लगाम इस पर अर्थशास्त्री मंथन करने जा रहे हैं।

महात्मा गांधी विद्यापीठ के केंद्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में 'भारत में काले धन की समस्या' विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी 25 नवंबर से होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि आयकर विभाग, लखनऊ के मुख्य आयुक्त जीएन पांडेय होंगे। विशिष्ट अतिथि बृज विश्वविद्यालय, भरतपुर, राजस्थान के कुलपति प्रो. केडी स्वामी व अध्यक्षता कुलपति डा. पृथ्वीश नाग करेंगे।

यह जानकारी सोमवार को परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुन्नी लाल ने दी। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को समापन सत्र की अध्यक्षता अतिथि पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के पूर्व कुलपति प्रो. आरके मिश्र करेंगे।

chat bot
आपका साथी